Australia beat New Zealand in 3rd ODI: न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था लेकिन इसके बाद के दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को कोई भी मौका नहीं दिया। सोमवार को वेलिंग्टन में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 75 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने एक बार प्रभावित किया और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।
ऑस्ट्रेलिया ने कई बल्लेबाजों के सहयोग से बनाया बड़ा स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान एलिसा हीली और फिबी लिचफील्ड की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। हीली ने 44 गेंदों में चार चौकों की मदद से 39 रन बनाए। वहीं लिचफील्ड ने अर्धशतक जड़ा और 59 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। एलिसा पेरी ने 14 और बेथ मूनी ने 2 रन बनाए। 127/4 के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी एनाबेल सदरलैंड और ऐश्ली गार्डनर ने ली। इन दोनों ने स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया। सदरलैंड ने 43 गेंदों में 42 रन बनाए। वहीं गार्डनर ने 62 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन की पारी खेली। हालांकि, नियमित अंतराल पर विकेटों के गिरने से ऑस्ट्रेलियाई पारी निर्धारित ओवर खेले बिना ही 49 ओवर में 290 रन बनाकर सिमट गई।
एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग के सामने कीवी बल्लेबाज ढेर
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही टीम ने एकसमय 1 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए थे लेकिन यहां से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। अमेलिया केर ने 22 और कप्तान सोफी डिवाइन ने 25 रन का योगदान दिया। ब्रूक हॉलिडे ने भी 27 रन की पारी खेली। गिरते विकेटों के बीच मैडी ग्रीन एक छोर पर खड़ी रहीं लेकिन दूसरे छोर से एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते रहे। इसी वजह से न्यूजीलैंड की पारी 43.3 ओवर में 215 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग तीन-तीन विकेट लिए।