दिल्ली कैपिटल्स-राजस्थान रॉयल्स IPL 2021 के 36वें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है
दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है

आईपीएल (IPL) का 36वां मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। डबल हेडर का यह पहला मुकाबला होगा। टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स की टीम के हौसले बुलदं नजर आ रहे हैं। उधर राजस्थान रॉयल्स ने भी पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी फ्रेश मूड के साथ मैदान पर उतरेंगे। हालांकि बेहतर खेलने वाली टीम ही आगे जाएगी और यह होना तय है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बेहतरीन तेज गेंदबाजी के दम पर पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि उनके तेज गेंदबाज इस बार भी कुछ कमाल दिखाने का प्रयास करेंगे। तेज गेंदबाजी इस टीम की ताकत है। कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे इसे पिछले सीजन में भी दिखाया था और इस सीजन में भी यह हो रहा है।

राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी अच्छी रही है लेकिन गेंदबाजी में अब भी थोड़ी कमी देखी जा सकती है। पिछले मैच में पंजाब जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन कार्तिक त्यागी के अंतिम ओवर में मैच का पासा पलट गया था। संजू सैमसन को भी अपने कौशल का प्रदर्शन करने की जरूरत होगी।

संभावित एकादश

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त, शिमरोन हेटमायर, सैम बिलिंग्स/स्टीव स्मिथ, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।

राजस्थान रॉयल्स:एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोड़, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान।

पिच और मौसम की जानकारी

अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है लेकिन पिच बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी होती है। दूसरी पारी में बैटिंग और आसान हो जाती है। मुंबई और केकेआर के मैच में भी ऐसा देखा गया था। अतिरिक्त उछाल भी पिच में होगा लेकिन बाद में धीमापन देखने को मिलेगा जिससे स्पिनरों की भूमिका अहम हो जाएगी। 170 रनों का स्कोर अच्छा माना जा सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे वहां भी देख पाएंगे।

Quick Links