आईपीएल में मंगलवार को 22वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होने वाले इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक प्रभावित करने वाला खेल दिखाया है। पांच मैच खेलकर 4-4 मैच दोनों टीमों ने जीते हैं। युवा कप्तान ऋषभ पन्त के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है।
आरसीबी की टीम के बल्लेबाजी फॉर्म में हैं और गेंदबाज भी अपना काम बखूबी कर रहे हैं। दिल्ली के साथ भी कुछ ऐसा ही है लेकिन गेंदबाजी थोड़ी पीछे कह सकते हैं। हालांकि पिछले मैच में अक्षर पटेल के आने से टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है लेकिन रविचंद्रन अश्विन के जाने से नुकसान भी हुआ है। दोनों टीमें कागज़ पर काफी संतुलित नजर आ रही है और एक तगड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
संभावित एकादश
दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पन्त (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, ललित यादव, आवेश खान, उमेश यादव।
आरसीबी
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद और युजवेंद्र चहल।
पिच और मौसम की जानकारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक अच्छी और बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच मिलने की पूरी उम्मीद है जिस पर तेज गेंदबाजों के लिए भी सहायता मौजूद रहेगी। गेंद स्विंग भी हो सकती है। ओस का ज्यादा प्रभाव नहीं रहेगा। बल्लेबाजों को अपने स्ट्रोक खेलने की आजादी मिलेगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 रन का स्कोर तो बनाना चाहिए। मौसम साफ़ रहेगा और बारिश जैसी सम्भावना नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार मुकाबले का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसे स्टार नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार और जियो टीवी यूजर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण देख पाएँगे।