Delhi Capitals Women vs Royal Challengers Bengaluru Women: WPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज का मैच दो जबरदस्त टीमों के बीच होने जा रहा है, जिन्होंने पिछले सीजन का फाइनल खेला था। वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच है। टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने अपना पहला मैच जीता था। ऐसे में किसी एक को सीजन की अपनी पहली हार झेलनी पड़ेगी। आरसीबी ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है और प्रेमा रावत की जगह एकता बिष्ट आई हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने एलिस कैप्सी और निकी प्रसाद की जगह मरिजाने कैप और जेस जोनासन को शामिल किया है।
टॉस जीतकर स्मृति मंधाना ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। ओस पिछले कुछ मैचों में एक बड़ा कारक रही है। हमने देखा है कि पहले 6-7 ओवरों के बाद विकेट बेहतर खेलता है। गेंदबाजी और फील्डिंग के मामले में कुछ चीजें हैं जिन पर हम काम कर सकते हैं। हमारे पास दो अच्छे अभ्यास सत्र थे। WPL एक लंबा टूर्नामेंट नहीं है जिसमें आपको वापस आने का समय मिले, इसलिए अच्छी शुरुआत करनी होगी।
वहीं मेग लैनिंग ने कहा कि हम भी अन्य टीमों की तरह गेंदबाजी करना ही पसंद करते। लेकिन हमने देखा है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें अच्छा प्रदर्शन करती हैं। विकेट पूरे समय लगभग समान रहता है। अपने धैर्य को बनाए रखना और लक्ष्य तक पहुंचना अच्छा था। उस खेल से बहुत कुछ सीखा।
WPL 2025 के चौथे मैच के लिए DC और RCB की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मरिजाने कैप, एनाबेल सदरलैंड, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), जेस जोनासन, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान),डैनी वायट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वैरहम, किम गर्थ, एकता बिष्ट, वीजे जोशीता, रेणुका सिंह ठाकुर
आपको बता दें कि आरसीबी ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था और लीग के इतिहास में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की थी।