IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने लॉन्च की अपनी नई जर्सी

इंडियन प्रीमियर लीग की 8 टीमों में से एक दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी नई जर्सी का अनावरण किया। टीम के सीईओ हेमंत दुआ ने सोशल मीडिया पर नई जर्सी की तस्वीरें पोस्ट की। नई जर्सी का रंग भी पुराने जैसा लाल और नीला है। इसमें ऑरेंज कलर का भी प्रयोग किया गया है। हेमंत दुआ का कहना है कि ये उगते हुए सूरज का प्रतीक है। बांये कंधे की बांह का रंग लाल और दाएं कंधे की बांह का रंग नीला है। (हेमंत दुआ ने अपने ट्वीट में लिखा कि ये दिल्ली डेयरडेविल्स की जर्सी का नया लुक है। इसका कलर भी पिछले साल जैसा ही है लेकिन इस बार इसमें ऑरैंज कलर का प्रयोग किया गया है जो कि उगते हुए सूरज का प्रतीक है। लाल रंग का प्रयोग उत्साह और आक्रमकता के लिए किया गया है, जबकि नीला रंग शांति का परिचायक है)

हेमंत दुआ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी ट्वीट किया जिसमें गौतम गंभीर भी मौजूद थे।

वहीं इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर ने कप्तान बनाने का अधिकारिक ऐलान भी किया

। इस सीजन से दिल्ली की टीम में आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम गंभीर ही दिल्ली के कप्तान होंगे लेकिन औपचारिक ऐलान बाकी था। 11वें सीजन की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने उन्हें 2.80 करोड़ रुपए में खरीदा था और अब उन्हें टीम का कप्तान बनाया है। गौरतलब है गौतम गंभीर ने इससे पहले अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार आईपीएल का चैंपियन बनाया था। 2012 और 2014 के सीजन का आईपीएल खिताब केकेआर ने उनकी ही कप्तानी में जीता। गंभीर पिछले 7 सीजन से कोलकाता की कप्तानी कर रहे थे।

App download animated image Get the free App now