इंडियन प्रीमियर लीग की 8 टीमों में से एक दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी नई जर्सी का अनावरण किया। टीम के सीईओ हेमंत दुआ ने सोशल मीडिया पर नई जर्सी की तस्वीरें पोस्ट की। नई जर्सी का रंग भी पुराने जैसा लाल और नीला है। इसमें ऑरेंज कलर का भी प्रयोग किया गया है। हेमंत दुआ का कहना है कि ये उगते हुए सूरज का प्रतीक है। बांये कंधे की बांह का रंग लाल और दाएं कंधे की बांह का रंग नीला है। (हेमंत दुआ ने अपने ट्वीट में लिखा कि ये दिल्ली डेयरडेविल्स की जर्सी का नया लुक है। इसका कलर भी पिछले साल जैसा ही है लेकिन इस बार इसमें ऑरैंज कलर का प्रयोग किया गया है जो कि उगते हुए सूरज का प्रतीक है। लाल रंग का प्रयोग उत्साह और आक्रमकता के लिए किया गया है, जबकि नीला रंग शांति का परिचायक है)
This is the new look @DelhiDaredevils jersey ... inspired from last year but with a #orange swoosh that signifies rising sun ... the collars have a cool red band ... it’s stylish and sexy ... Red is for energy and aggression ... blue is for calmness (cool mind) pic.twitter.com/cYXdDCUqOz
— Hemant Dua (@inspiranti) March 7, 2018
हेमंत दुआ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी ट्वीट किया जिसमें गौतम गंभीर भी मौजूद थे।
वहीं इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर ने कप्तान बनाने का अधिकारिक ऐलान भी कियाPartners ✅ Jersey ✅ Captain ✅ The press meet was a grand success. All set for the VIVO @IPL season! ? Album: https://t.co/jWsgDOfHnp#DilDilli pic.twitter.com/f8t5UB11eM
— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) March 7, 2018
। इस सीजन से दिल्ली की टीम में आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम गंभीर ही दिल्ली के कप्तान होंगे लेकिन औपचारिक ऐलान बाकी था। 11वें सीजन की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने उन्हें 2.80 करोड़ रुपए में खरीदा था और अब उन्हें टीम का कप्तान बनाया है। गौरतलब है गौतम गंभीर ने इससे पहले अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार आईपीएल का चैंपियन बनाया था। 2012 और 2014 के सीजन का आईपीएल खिताब केकेआर ने उनकी ही कप्तानी में जीता। गंभीर पिछले 7 सीजन से कोलकाता की कप्तानी कर रहे थे।