दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार (16 जनवरी) को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी के बारे में अश्लील कमेंट करने की वजह से 6 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस रजिस्टर किया है। दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के लगातार दवाब बनाने के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आई है।दरअसल, कुछ दिन पहले कुछ अनजान ट्विटर अकाउंट के जरिए धोनी और कोहली की बेटियों की तस्वीर के साथ भद्दे कमेंट किए गए थे। उन ट्वीट्स को स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और दिल्ली पुलिस से इन ट्विटर अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन लेने का अनुरोध किया।दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने 11 जनवरी 2023 को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था, उन्होंने लिखा,देश के 2 बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। 2 साल & 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।Swati Maliwal@SwatiJaiHindदेश के 2 बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। 2 साल & 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।50041384देश के 2 बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। 2 साल & 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं। https://t.co/9ybadS659rदिल्ली महिला आयोग ने दिया था नोटिसइसके बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस पर लगातार दवाब बनाया, जिसके बाद आज आखिरकार दिल्ली पुलिस के एक स्पेशल सेल ने दोषी ट्विटर अकाउंट्स के खिलाफ केस रजिस्टर करके कार्रवाई शुरू की है।दिल्ली पुलिस के इस एक्शन के बाद स्वाति ने ट्वीट करके कहा,मेरी नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की बेटियों पर हुई अभद्र टिप्पणियों के मामले में FIR दर्ज कर ली है। बहुत जल्द सभी दोषी गिरफ़्तार होंगे और सलाख़ों के पीछे जाएँगे।Swati Maliwal@SwatiJaiHindमेरी नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने @ImVKohli और @MSDhoni की बेटियों पर हुई अभद्र टिपण्णियों के मामले में FIR दर्ज कर ली है। बहुत जल्द सभी दोषी गिरफ़्तार होंगे और सलाख़ों के पीछे जाएँगे।1339263मेरी नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने @ImVKohli और @MSDhoni की बेटियों पर हुई अभद्र टिपण्णियों के मामले में FIR दर्ज कर ली है। बहुत जल्द सभी दोषी गिरफ़्तार होंगे और सलाख़ों के पीछे जाएँगे। https://t.co/IPFE7Uky0xअब देखना होगा कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले में कब तक छानबीन करती है और महेंद्र सिंह धोनी की बेटी ज़ीवा और विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीर शेयर करके अभद्रता करने वाले लोगों को कब पकड़ा जाता है।