Central Delhi Kings vs East Delhi Riders : दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने बेहद आसानी के साथ सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल दिल्ली की टीम 8.1 ओवर में सिर्फ 61 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में ईस्ट दिल्ली ने इस टार्गेट को 4.1 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।सेंट्रल दिल्ली की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल सका। हिमांशु चौहान और सिमरजीत सिंह की गेंदबाजी के आगे पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। कप्तान यश धुल भी कुछ कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 5 गेंद पर केवल 13 रन ही बनाए। इसके अलावा जॉन्टी सिद्धू ने 9 गेंद पर 15 और हितेन दलाल ने 14 गेंद पर 16 रन की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाज एक-एक करके ढेर होते गए और टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।अनुज रावत और हिम्मत सिंह ने धुआंधार पारी खेल टीम को दिलाई जीतईस्ट दिल्ली की तरफ से हिमांशु चौहान ने 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। सिमरजीत सिंह ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा रौनक वाघेला ने भी 21 रन देकर 2 विकेट लिए। टार्गेट का पीछा करने उतरी ईस्टर्न दिल्ली को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। अनुज रावत और कप्तान हिम्मत सिंह ने बिना कोई विकेट गंवाए बेहद आसानी के साथ टीम को जीत दिला दी। अनुज रावत ने 12 गेंद पर 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। जबकि हिम्मत सिंह ने 13 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 31 रनों की पारी खेली। महज 4.1 ओवर में ही इन दोनों ने टीम को बेहद आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया।आपको बता दें कि दिल्ली प्रीमियर लीग में भारतीय टीम के भी कई खिलाड़ी खेल रहे हैं। इस लीग का पहला मैच ऋषभ पंत की टीम के साथ हुआ था, जिसमें पंत फ्लॉप रहे थे और उनकी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा था।