देवधर ट्रॉफी 2018 के कार्यक्रम का हुआ ऐलान

Rahul

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने देवधर ट्रॉफी 2018 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। हर साल की तरह इस प्रतियोगिता का आयोजन विजय हजारे ट्रॉफी के बाद होता है और इस प्रतियोगिता में भी एकदिवसीय मैचों का आयोजन किया जाता है। इस सत्र का आयोजन 4 से 8 मार्च के बीच धर्मशाला के क्रिकेट ग्राउंड पर किया जायेगा, जिसमें इंडिया 'ए', इंडिया 'बी' और विजय हजारे ट्रॉफी की विजेता टीम हिस्सा लेती है। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी का ख़िताब कर्नाटक टीम ने अपने नाम किया और वह देवधर ट्रॉफी में इंडिया 'ए' और 'बी' के साथ मुकाबला करती हुई नजर आएगी। देवधर ट्रॉफी के पिछले सीजन की बात की जाए, तो पिछला सत्र तमिलनाडु ने अपने नाम किया था। तमिलनाडु ने देवधर ट्रॉफी के साथ विजय हजारे ट्रॉफी का ख़िताब भी जीता था। तमिलनाडु ने देवधर ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया 'बी' को मात दी थी, जिसमें मनीष पांडे और शिखर धवन जैसे दिग्गज ख़िलाड़ी शामिल थे। इंडिया 'ए' और 'बी' टीम का चयन बीसीसीआई द्वारा किया जाता है और इस साल होने वाले टूर्नामेंट को राउंड रोबिन के तहत आयोजित किया जायेगा, जहाँ तीनों टीमें एक दूसरे मुकाबला करती हुई नजर आएँगी और अंतिम दो में जगह बनाने वाली दो टीम फाइनल मुकाबले में ख़िताब के लिए मुकाबला खेलेंगी। इस साल विजय हजारे ट्रॉफी का ख़िताब कर्नाटक ने 41 रनों से जीत लिया। कर्नाटक के 253 रनों के जवाब में सौराष्ट्र 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने सौराष्ट्र को हारकर ख़िताब को तीसरी बार अपने नाम किया है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने देवधर ट्रॉफी के सभी मुकाबलों पर एक नजर: 4 मार्च: इंडिया 'ए' बनाम इंडिया 'बी' 5 मार्च: इंडिया 'बी' बनाम कर्नाटक 6 मार्च: इंडिया 'ए' बनाम कर्नाटक 8 मार्च: फाइनल।

Edited by Staff Editor