दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर देवधर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भी भारत 'बी' ने जीत दर्ज की। भारत 'सी' को उन्होंने 30 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 'बी' की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 231 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 'सी' की टीम 48.2 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारत 'बी' की टीम को प्रशांत चोपड़ा (17) और मयंक अग्रवाल (24) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। श्रेयस अय्यर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मुकाबले में अर्धशतक जमाने वाले मनोज तिवारी कुछ देर टिके लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए और 16 रन बनाकर चलते बने। हनुमा विहारी ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम की जरूरत को ध्यान में रखकर क्रीज पर टिके और शानदार 76 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत भारत 'बी' ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 231 रन बनाए। भारत 'सी' की तरफ से रजनीश गुरबानी और पप्पू रॉय ने 3-3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 'सी' की शुरुआत खराब रही। रविकुमार समर्थ (5) का विकेट जल्दी गिर गया। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (32) और शुभमन गिल (36) ने एक उपयोगी अर्धशतकीय साझेदारी की। रहाणे के आउट होने के बाद सुरेश रैना महज 1 रन बनाकर चलते बने। कुछ देर बाद शुभमन गिल भी आउट हो गए। यहां से सूर्यकुमार यादव (39) और विजय शंकर (35) ने टीम को संभालते हुए स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन इन दोनों के विकेट गिरने पर सभी बल्ल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे तथा भारत 'सी' की पूरी टीम 48.2 ओवर में 201 रन बनाकर आउट हो गई। भारत 'बी' की ओर से कृष्णप्पा गौतम और मनोज तिवारी ने 3-3 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
भारत बी: 231/9
भारत सी: 201/10
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें