दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर देवधर ट्रॉफी के फाइनल में भारत सी ने भारत बी को 29 रन से हराकर ख़िताब जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत सी ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत बी की टीम 46।1 ओवर में 323 रन बनाकर आउट हो गई। उनके लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 148 रन बनाए।
टॉस जीतकर भारत बी ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। भारत सी के लिए अजिंक्य रहाणे (144*) और इशान किशन (114) ताबड़तोड़ शतक लगाकर पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े। सुरेश रैना महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने 26 और सूर्यकुमार यादव ने 39 रन की पारियां खेलकर टीम का कुल स्कोर 7 विकेट पर 352 रन पर पहुंचाया। भारत बी के लिए पहले फील्डिंग करने का निर्णय उल्टा साबित हो गया। उनके लिए जयदेव उनादकट ने 3, दीपक चाहर और मयंक मार्कंडेय ने 2-2 सफलताएँ अर्जित की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत बी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मयंक अग्रवाल महज 14 रन के निजी स्कोर पर रजनीश गुरबानी की गेंद पर आउट हो गए। यहां से रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर ने शतकीय साझेदारी कर जीत की उम्मीदें जगाई लेकिन गायकवाड़ 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अय्यर एक छोर पर टिककर खेलते रहे। उन्हें एक समय अंकुश बैंस (37) का साथ मिला तब भारत बी की जीत नजर आने लगी थी लेकिन बैंस के आउट होने के बाद एक बार फिर पारी लड़खड़ा गई तब दीपक चाहर (21) ने अच्छा प्रयास किया। अय्यर शतक बनाने के बाद खेलते रहे लेकिन 148 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद भारत बी की पूरी टीम सैंतालीसवें ओवर की पहली गेंद तक 323 रन बनाकर सिमट गई और भारत सी ने देवधर ट्रॉफी का ख़िताब जीत लिया। उन्होंने पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। भारत सी के लिए पप्पू रॉय ने तीन विकेट चटकाए। नवदीप सैनी, रजनीश गुरबानी और विजय शंकर ने 2-2 विकेट झटके। अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
भारत सी: 352/7 (रहाणे 144, उनादकट 52/3)
भारत बी: 323/10 (श्रेयस अय्यर 148, पप्पू रॉय 75/3)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें