रांची में खेले गए देवधर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में इंडिया बी ने इंडिया ए को 108 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया बी की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए, जवाब में इंडिया ए की टीम 47.2 ओवर में 194 रन ही बना पाई।
इससे पहले इंडिया ए के कप्तान हनुमा विहारी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंडिया बी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 16 रन के स्कोर पर ही प्रियांक पांचाल (3 रन) के रूप में टीम को पहला झटका लग गया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने 47 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। 63 के स्कोर पर जायसवाल 31 रन बनाकर आउट हुए। यहां से ऋतुराज गायकवाड़ और बाबा अपराजित ने तीसरे विकेट के लिए 158 रनों की जबरदस्त पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 122 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 112 रन बनाए और बाबा अपराजित ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। आखिर में विजय शंकर 16 गेंद पर 26 और कृष्णप्पा गौतम ने 8 गेंद पर नाबाद 19 रनों की पारी खेल टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें: देवधर ट्रॉफी के लिए हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल और शुभमन गिल को बनाया गया कप्तान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने सिर्फ 52 रन तक 3 अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद पारी कभी संभल ही नहीं पाई। कप्तान हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए और इशान किशन ने 26 रनों की पारी खेली। हालांकि अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंडिया बी की तरफ से रुष कलारिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
इस जीत के साथ ही इंडिया बी प्वॉइंट टेबल में पहले पायदान पर आ गई है। दूसरा मुकाबला एक नवंबर को इंडिया ए और इंडिया सी के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर:
इंडिया बी: 302
इंडिया ए: 194
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं