देवधर ट्रॉफी 2019: हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल, शुभमन गिल को बनाया गया कप्तान और टीमों का हुआ ऐलान

 पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल

इस महीने 31 अक्टूबर से रांची में शुरू हो रही देवधर ट्रॉफी 2019 के लिए इंडिया ए, इंडिया बी और इंडिया सी टीमों की घोषणा कर दी गई है। हनुमा विहारी को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है वहीँ पार्थिव पटेल इंडिया बी टीम के कप्तान होंगे। इंडिया सी टीम के कप्तान के रूप में शुभमन गिल को नियुक्त किया गया है। तीनों टीमों में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

हनुमा विहारी की टीम में रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पार्थिव पटेल की टीम में केदार जाधव, प्रियांक पांचाल, बाबा अपराजित और विजय शंकर को शामिल किया गया है। शुभमन गिल की टीम में दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। इन पचास ओवर के मैचों में कई भारतीय खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:महेंद्र सिंह धोनी को टीम में लेने के सवाल पर एमएसके प्रसाद का चौंकाने वाला बयान

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का चयन करने के बाद एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाली सीनियर चयन समिति ने इन टीमों की घोषणा भी की। पहले इस टूर्नामेंट में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शिरकत करती थी लेकिन पिछले साल से इन्हें इंडिया ए, इंडिया बी और इंडिया सी में बाँट दिया गया।

इंडिया ए

हनुमा विहारी (कप्तान), देवदत्त पदिक्क्ल, अभिमन्यू ईस्वरन, विष्णु विनोद, अमनदीप खरे, अभिषेक रमन, ईशान किशन, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, संदीप वॉरियर, सिद्धार्थ कौल और भार्गव मेराई।

इंडिया बी

पार्थिव पटेल (कप्तान), प्रियांक पांचाल, यशस्वी जायसवाल, बाबा अपराजित, केदार जाधव, ऋतुराज गायकवाड़, शाहबाज नदीम, अनुकूल रॉय, कृष्णप्पा गौतम, विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, रुश कलारिया, यार्रा पृथ्वीराज, नितीश राणा।

इंडिया सी

शुभमन गिल (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, सूर्यकुमार यादव, प्रियाम गर्ग, दिनेश कार्तिक अक्षर पटेल, मयंक मार्केंडे, जलज सक्सेना, आवेश खान, धवल कुलकर्णी, ईशान पुरेल, डीजी पठानिया, विराट सिंह।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications