देवधर ट्रॉफी 2019: इंडिया सी ने इंडिया बी को 136 रनों से हराया, अक्षर पटेल ने खेली धुआंधार पारी

अक्षर पटेल (Photo Credit: Sportstar
अक्षर पटेल (Photo Credit: Sportstar

रांची में चल रहे देवधर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में इंडिया सी ने इंडिया बी को 136 रनों से हराया। इंडिया सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल की धुआंधार पारी की बदौलत 280-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंडिया बी की टीम 144 रनों पर ढेर हो गई। दोनों ही टीमें पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।

इंडिया सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान शुभमन गिल (1), अनमोलप्रीत सिंह (23), प्रियम गर्ग (18) और सूर्या कुमार यादव (10) के विकेट 70 के स्कोर तक गंवा दिए थे। यहां से विराट सिंह ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर 56 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला और स्कोर को 100 के पार लेकर गए। हालांकि 126 के स्कोर पर कार्तिक 34 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट सिंह और अक्षर पटेल ने मिलकर 154 रनों की नाबाद साझेदारी की और 50 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 280 तक पहुंचाया। विराट सिंह (96 गेंद में 70 रन, 3 चौके और 3 छक्के) और अक्षर पटेल (61 गेंदों में 98 रन, 13 चौके और 3 छक्के) ने नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेली। इंडिया बी के लिए शाहबाज नदीम ने सबसे ज्यादा 2, तो विजय शंकर, मोहम्मज सिराज और नीतिश राणा को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया, हरमनप्रीत कौर ने किया हैरान

281 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया बी ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल (28) और ऋतुराज गायकवाड (20) को शुरुआत मिली, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इन दोनों के आउट होने के बाद बाबा अपराजित (53) ने जरूर एक छोर संभाला, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला। कप्तान पार्थिव पटेल (1), नीतिश राणा (1), केदार जाधव (5) और विजय शंकर (9) ने काफी निराश किया। अपराजित ने जरूर अर्धशतक लगाया और वो 143 के स्कोर पर 9वें विकेट के रूप में आउट हुए। इंडिया सी के गेंदबाजों के सामने इंडिया बी की एक नहीं चली। इंडिया सी के लिए मयंक मार्कंडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, तो जलज सक्सेना को भी दो विकेट मिले।

दोनों टीमों के बीच 4 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंडिया ए पहले ही दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

संक्षिप्त स्कोर:

इंडिया सी: 280-5

इंडिया बी: 144

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता