ओमान में खेले जा रहे Desert Cup T20I Series 2022 के चौथे दिन बहरीन ने कनाडा को आठ विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया। इसके अलावा मेजबान ओमान ने सऊदी अरब की टीम को सात विकेट से हराया। अंक तालिका में कनाडा की टीम तीन जीत और बेहतर नेट रन रेट के कारण पहले और बहरीन की टीम तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।
ओमान के खिलाफ टॉस हारकर पहले खेलते हुए सऊदी अरब ने 20 ओवर में 114/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेजबानों ने 12.4 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ओमान की तरफ से शोएब खान ने 27 गेंदों में 36 और जतिंदर सिंह ने 24 गेंदों में 35 रनों की तेज़ पारियां खेली। ओमान के कप्तान जीशान मक़सूद को 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बहरीन के खिलाफ टॉस हारकर पहले खेलते हुए कनाडा ने 20 ओवर में 160/6 का स्कोर बनाया। कनाडा की शुरुआत काफी खराब हुई थी, लेकिन परगट सिंह (51 गेंद 61) और रविंदरपाल सिंह (18 गेंद 47) ने टीम को 150 के पार पहुंचाया। जवाब में बहरीन ने 19.1 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। डेविड मथियास ने 57 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाये, वहीं कप्तान सरफ़राज़ अली ने 26 गेंदों में 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा सोहैल अहमद ने 16 गेंदों में 31 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली।
19 नवंबर को मेज़बान ओमान का सामना बहरीन और सऊदी अरब का सामना कनाडा से होगा। गौरतलब है कि चारों टीम सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी और टॉप 2 टीम फाइनल में पहुंचेगी। फाइनल मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा। मेजबान ओमान को फाइनल में जगह बनाने के लिए अगले दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी।