T20 सीरीज के अंक तालिका में बड़ा उलटफेर, ओमान के बल्लेबाज का धुआंधार शतक

Desert Cup T20I Series 2022 (Photo - Oman Cricket Twitter)
Desert Cup T20I Series 2022 (Photo - Oman Cricket Twitter)

ओमान में खेले जा रहे Desert Cup T20I Series 2022 के पांचवें दिन मेजबान ओमान ने बहरीन को 106 रनों से बुरी तरह हराया और अंक तालिका में तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कनाडा ने सऊदी अरब को 45 रनों से हराकर पांच मैचों में चौथी जीत दर्ज की और अंक तालिका में पहले स्थान पर कायम हैं।

सऊदी अरब के खिलाफ टॉस हारकर पहले खेलते हुए कनाडा ने 20 ओवर में 171/6 का स्कोर बनाया, जिसमें मैथ्यू स्पूर्स ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाये। उनके अलावा हर्ष ठाकेर ने 19 गेंदों में 37 रनों की धुआंधार पारी खेली। सऊदी अरब के उस्मान नजीब ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में सऊदी अरब ने 20 ओवर में सिर्फ 126/8 का स्कोर बनाया और अम्मार खालिद को 17 रन देकर चार विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बहरीन के खिलाफ टॉस हारकर पहले खेलते हुए ओमान ने 20 ओवर में 220/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बहरीन की टीम 16 ओवर में ही सिर्फ 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ओमान के कप्तान ज़ीशान मक़सूद को 44 गेंदों में 102 रनों की शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ओमान के समय श्रीवास्तव ने सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट लिए।

20 नवंबर को लीग स्टेज के आखिरी दिन मेज़बान ओमान का सामना कनाडा और सऊदी अरब का सामना बहरीन से होगा। गौरतलब है कि चारों टीम सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी और टॉप 2 टीम फाइनल में पहुंचेगी। फाइनल मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा। ओमान को फाइनल में जगह बनाने के लिए कनाडा को हराना जरूरी है, नहीं तो सऊदी अरब के खिलाफ जीत हासिल कर बहरीन फाइनल में पहुंच जाएगी। दूसरी तरफ कनाडा का फाइनल में पहुंचना लगभग तय है।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now