Gulbarga Mystics vs Shivamogga Lions : महाराजा ट्रॉफी के 13वें मुकाबले में गुलबर्गा मिस्टिक्स ने शिवमोगा लायंस को बेहद आसानी से 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवमोगा लायंस 18.1 ओवर में सिर्फ 126 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में गुलबर्गा मिस्टिक्स ने 11.4 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया। शिवमोगा लायंस के लिए अभिनव मनोहर ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से उनकी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।
गुलबर्गा मिस्टिक्स के कप्तान देवदत्त पडीक्कल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। मात्र 30 रन तक ही शिवमोगा लायंस के चार बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। अभिनव मनोहर ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो एक छोर पर टिके। हालांकि उन्हें दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।
अभिनव मनोहर ने 55 रनों की धुआंधार पारी खेली
अभिनव मनोहर ने 36 गेंद पर 1 चौका और 5 छक्के की मदद से 55 रनों की जबरदस्त पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज 15, 13 और 11 का स्कोर ही बना सके। इसी वजह से शिवमोगा लायंस बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और मात्र 126 रन पर सिमट गई। गुलबर्गा की तरफ से यशोवर्धन और अभिषेक प्रभाकर ने 3-3 विकेट लिए।
देवदत्त पडीक्कल सिर्फ 27 रन ही बना सके
टार्गेट का पीछा करने उतरी गुलबर्गा मिस्टिक्स को बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई। कप्तान देवदत्त पडीक्कल तो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। वो 24 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से सिर्फ 27 रन ही बना सके लेकिन उनकी टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। विकेटकीपर बल्लेबाज लवनिथ सिसोदिया ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। सिसोदिया ने 35 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 रनों की नाबाद पारी खेल मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। अनीष केवी भी 14 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे।
आपको बता दें कि प्वॉइंट्स टेबल में हुबली टाइगर्स पहले पायदान पर बनी हुई है। गुलबर्गा मिस्टिक्स इस जीत के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है।