Devdutt Padikkal Buys Australian Kid Cricket equipment: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने मंगलवार, 7 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाकया शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक क्रिकेट स्टोर पर एक युवा ऑस्ट्रेलियाई फैन से मुलाकात के बारे में बताया, जिसके लिए उन्होंने कुछ चीजें खरीदी।
पडीक्कल बताया कि स्टोर पर उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलियाई बच्चे से हुई। जो अपनी मां के साथ एक नया बल्ला और कुछ अन्य चीजें खरीदने के लिए स्टोर पर आया था। उन्होंने बताया कि इस नजारे को देखने के बाद मुझे अपने बचपन की याद आ गई। उन्होंने बच्चे का दिन यादगार बनाने के लिए उसे स्टोर से क्रिकेट से जुड़ी चीजें खरीदकर देने का फैसला किया।
पडीक्कल ने बनाया ऑस्ट्रेलियाई बच्चे का दिन
पडीक्कल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बच्चे के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर शेयर की और लिखा,
आज मैंने इस छोटे बच्चे को अपनी माँ के साथ क्रिकेट स्टोर पर देखा, जो एक नया बल्ला और अन्य सामान खरीदने के लिए बहुत उत्साहित था। मुझे अपने बचपन की याद आ गई। स्टोर पर ये दिन कितने खास हुआ करते थे। मैंने उसे उस दिन जो भी चाहिए था, उसे खरीदकर देने का फैसला किया, ताकि उसका दिन थोड़ा और खास बन सके।
क्रिकेट की बात करें, तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में पडीक्कल को पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था। हालांकि, वो मौके का फायदा नहीं उठा पाए थे और दोनों पारियों में कुल 25 रन ही बना पाए थे। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 295 रनों से जीता था। इसके बाद बाकी के चार मैचों में पडीक्कल को मौका नहीं मिला।
सीरीज के बाकी 4 में से तीन मैचों में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ कंगारुओं ने WTC के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली। भारतीय टीम का लगातार तीसरी बार WTC एक फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो गया।
मालूम हो कि पडीक्कल ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेले टी20 मुकाबले से अपने इंटनेशनल करियर की शुरुआत की थी और अब तक उन्होंने दो टी20 और 2 ही वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।