RCB Playing 11 : आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। दो बेहतरीन टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू एक दूसरे से टक्कर लेंगी। आईपीएल के पिछले सीजन का खिताब केकेआर ने ही जीता था और इस बार भी वो चाहेंगे कि जीत के साथ ही आगाज किया जाए। वहीं आरसीबी की टीम भी इस बार काफी शानदार नजर आ रही है। उनके पास इस बार कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो टीम को चैंपियन बना सकते हैं। आरसीबी के प्लेइंग इलेवन में कई धाकड़ खिलाड़ी नजर आएंगे लेकिन पहले मैच में शायद इन तीन बेहतरीन प्लेयर्स को मौका ना मिले।
हम आपको बताते हैं कि वो 3 बेहतरीन खिलाड़ी कौन-कौन से हो सकते हैं जिन्हें शायद पहले मैच के लिए आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले।
3.देवदत्त पडीक्कल
देवदत्त पडीक्कल इस बार आरसीबी के स्क्वाड का हिस्सा हैं। वो पहले भी टीम के लिए खेल चुके हैं। एक बार फिर वो आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने के चांस काफी कम हैं। विराट कोहली, जितेश शर्मा और क्रुणाल पांड्या के होने की वजह से पडीक्कल की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पा रही है। ऐसे में उन्हें टीम के पहले मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है।
2.लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के खतरनाक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन इस बार आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे। लियाम लिविंगस्टोन पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। उनके पास ताबड़तोड़ बैटिंग के अलावा उपयोगी गेंदबाजी करने की भी क्षमता है। ऐसे में लियाम लिविंगस्टोन काफी जबरदस्त साबित हो सकते हैं। हालांकि टिम डेविड भी आरसीबी का हिस्सा हैं और इसी वजह से लियाम लिविंगस्टोन को पहले कुछ मैचों से बाहर बैठना पड़ सकता है।
1.लुंगी एन्गिडी
लुंगी एन्गिडी आरसीबी के स्क्वाड का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना काफी मुश्किल है। जोश हेजलवुड जब इंजरी का शिकार थे तब उन्हें खिलाया जा सकता था लेकिन अब जोश हेजलवुड पूरी तरह से फिट होकर वापस आ गए हैं। ऐसे में लुंगी एन्गिडी को प्लेइंग इलेवन में शायद ही मौका मिले। आरसीबी के पास फिल साल्ट, टिम डेविड और जोश हेजलवुड हैं। वहीं चौथे विदेशी प्लेयर के रूप में नुवान थुसारा को खिलाया जा सकता है।