3 RCB Player Might not Get Chance to play Singh match in IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल के रूप में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था। वहीं, ऑक्शन में आरसीबी ने 19 खिलाड़ियों को खरीदा। IPL 2025 के लिए आरसीबी के स्क्वाड में 22 खिलाड़ी शामिल हैं।
आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए प्लेइंग 11 को चुनना काफी मुश्किल काम होगा। कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी ऐसे भी रहेंगे, जिन्हें शायद पूरे सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। इस आर्टिकल में हम तीन ऐसे ही खिलाडियों का जिक्र करने वाले हैं।
3. देवदत्त पडीक्कल
देवदत्त पडीक्कल को आरसीबी ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ में खरीदकर अपने दल में शामिल किया है। ऐसे बेहद कम चांस हैं कि सीजन के दौरान उन्हें प्लेइंग 11 में फिट होने का मौका मिला। इसकी पहली मुख्य वजह है उनका फॉर्म। पडीक्कल अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाते। आईपीएल 2024 में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की उम्मीदों पर पानी फेरा था। वहीं, आरसीबी के पास मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या जैसे बल्लेबाज पहले से मौजूद हैं।
2. लुंगी एनगीडी
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी को आरसीबी ने 1 करोड़ में खरीदा है। लुंगी एनगीडी पिछले तीन सीजन से आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे हैं। एनगीडी दक्षिण अफ्रीका की वनडे और टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में IPL 2025 में उनको आरसीबी द्वारा मौका मिल पाना काफी मुश्किल नजर आता है। कोई भी टीम आउट ऑफ फॉर्म गेंदबाज को प्लेइंग 11 में शामिल करने का रिस्क नहीं लेगी।
1. नुवान तुषारा
श्रीलंका के 30 वर्षीय तेज गेंदबाज नुवान तुषारा आईपीएल के आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 1.60 करोड़ में खरीदा। तुषारा आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए थे। आरसीबी के पास IPL 2025 के लिए तेज गेंदबाजों के कई विकल्प मौजूद हैं। इसमें जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल जैसे गेंदबाजों के नाम शामिल हैं। ऐसे में तुषारा को प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका शायद नहीं मिलेगा।