इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल (KL Rahul) के रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में शामिल किया गया है। इंडिया की टेस्ट टीम में जगह मिलने से पडीक्कल काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सालों के कड़े संघर्ष के बाद उन्हें टीम में जगह मिली है। पडीक्कल के मुताबिक उनका हमेशा से सपना था कि वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलें।
दरअसल केएल राहुल तीसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल ने इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला था, जहां उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच से उन्हें रेस्ट दिया गया था और तीसरे मुकाबले के लिए उन्हें टीम में जगह मिली थी। हालांकि अब केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं।
केएल राहुल की जगह अब कर्नाटक के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को भारतीय टीम में चुना गया है। देवदत्त पडीक्कल ने भारत के लिए केवल टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया है। साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर उन्होंने केवल 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें इंडियन टेस्ट टीम में जगह मिल गई है।
टेस्ट टीम में जगह बनाना मेरा सपना था - देवदत्त पडीक्कल
टेस्ट टीम में जगह मिलने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में देवदत्त पडीक्कल ने टीम में शामिल किए जाने को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
टेस्ट टीम में जगह बनाना हमेशा से ही मेरा सपना रहा है और ये चीज कुछ मुश्किल सालों के बाद मुझे मिली है। मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने जितनी भी मेहनत की थी, उसका फायदा मुझे मिला है। मेरी फैमिली और मेरे चाहने वाले लोगों ने मेरा जो साथ दिया, उसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।