3 भारतीय खिलाड़ी जिनका पिंक बॉल टेस्ट से पत्ता कटना तय, रोहित शर्मा नहीं देंगे मौका!

India Test Squad Training Session - Source: Getty
India Test Squad Training Session - Source: Getty

India vs Australia, Pink Ball Test Adelaide: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही है। भारत ने सीरीज की जबरदस्त शुरुआत की और पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने में सफलता हासिल की। अब टीम इंडिया की नजर दूसरे टेस्ट पर है, जो कि पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत 6 दिसंबर से होनी है। पहले टेस्ट में भारत को अपने नियमति कप्तान रोहित शर्मा और प्रमुख बल्लेबाज शुभमन गिल के बगैर ही खेलना पड़ा था, क्योंकि रोहित दूसरी बार पिता बनने के कारण देर से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे, जबकि गिल चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। हालांकि, अब रोहित टीम इंडिया से जुड़ गए हैं और गिल भी पूरी तरह फिट हो गए हैं। इन दोनों ने ही कैनबरा में खेले गए अभ्यास मैच में भी हिस्सा लिया।

इसी वजह से अब भारतीय टीम के सामने कुछ बदलाव करने की समस्या है। हालांकि, किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा और किसे मौका मिलेगा, इसका फैसला हेड कोच गौतम गंभीर और खुद कप्तान रोहित शर्मा को ही लेना होगा। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका दूसरे टेस्ट से पत्ता कटना तय नजर आ रहा है। इनमें से दो खिलाड़ी पर्थ में भी खेले थे, जबकि एक को पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था लेकिन वह प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ एक्शन में नजर आया था।

3. सरफराज खान

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने करियर का पहला शतक जमाने वाले सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया टूर पर मौका मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। दौरे की शुरुआत से पहले ही कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने दावा किया कि सरफराज ऑस्ट्रेलिया में सफल नहीं होंगे। उन्हें पर्थ में भी नहीं खिलाया गया था, जबकि अभ्यास मैच में वह सिर्फ 1 रन ही बना पाए। इसी वजह से कहा जा सकता है कि वह बाहर ही बैठेंगे।

2. देवदत्त पडीक्कल

पर्थ टेस्ट से पहले शुभमन गिल की चोट देवदत्त पडीक्कल के लिए मौका बनकर आई और उन्हें भारत ए के स्क्वाड से मुख्य टीम में शामिल कर लिया गया। हालांकि, पडीक्कल इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे। वह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि दूसरी में उनके बल्ले से सिर्फ 25 रन आए। वहीं अब जब गिल फिट हो गए हैं तो उनकी वापसी के कारण पडीक्कल का बाहर होना तय है।

1. ध्रुव जुरेल

विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भारत ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट खेला था और काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें पर्थ में खेलने का मौका मिल गया लेकिन वह दोनों पारियों को मिलाकर कुल 12 रन ही बना पाए। अब भारत के पास सभी खिलाड़ी उपलब्ध हो गए हैं और कप्तान रोहित शर्मा की भी प्लेइंग 11 में वापसी होगी। इसी वजह से जुरेल को बाहर किए जाने की पूरी उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications