Team India Playing 11 Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का अब तक का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को भारतीय टीम 295 रन के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही। इसके बाद रोहित शर्मा एन्ड कंपनी ने अभ्यास मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की PM इलेवन को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 लगभग फाइनल हो चुकी है। दो प्रमुख खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी होगी।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम में करेंगे वापसी
दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल टीम में वापसी करेंगे। पहले टेस्ट में रोहित चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी पत्नी रितिका सजदेह हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं, इसी वजह से हिटमैन कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताने के लिए भारत में ही थे। हालांकि, पर्थ टेस्ट के बीच में ही रोहित टीम इंडिया के साथ जुड़ गए थे। रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। रोहित के आने से केएल राहुल नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
वहीं, रोहित के अलावा शुभमन गिल की भी टीम में वापसी होगी। गिल पहले टेस्ट में अंगूठे में लगी चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और अभ्यास मुकाले में उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी भी निकली थी।
इन दो खिलाड़ियों का टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से कटेगा पत्ता
रोहित और गिल की वापसी के बाद देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल का प्लेइंग 11 से पत्ता कटेगा। पडिक्कल मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए थे और सिर्फ 25 रन ही बना पाए थे। वहीं, जुरेल ने दोनों पारियों में कुल 12 रन बनाए थे। ऐसे में एडिलेड टेस्ट में अब ये दोनों बेंच पर बैठे नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज