Team India Beat Prime Ministers XI in practice match: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच को जीतकर मेहमान टीम ने दौरे का आगाज शानदार तरीके से किया था। सीरीज के दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला, जिसे मेन इन ब्लू 6 विकेट से जीतने में सफल रही। मुकाबले में भारत के युवा खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
भारत ने PM इलेवन को 6 विकेट से चटाई धुल
बता दें कि इस मुकाबले का पहला दिन बारिश में धुल गया था, जिसके कारण दूसरे दिन दोनों टीमों को खेलने के लिए 46-46 ओवर खेलने को मिले। पीएम इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.2 ओवरों में 240 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सबसे अधिक रन सैम कॉनस्टास ने बनाए। उनके बल्ले से 97 गेंदों में 107 रन निकले। उनकी पारी में 14 चौके और एक छक्का शामिल रहा। गेंदबाजी में हर्षित राणा ने कमाल का प्रदर्शन किया और 4 विकेट हासिल किए थे।
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने दिखाया दम
भले ही टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 241 रन का टारगेट मिला था, लेकिन मेजबान टीम ने अपनी पारी के पूरे 46 ओवर खेले। भारत की ओर से युवा खिलाड़ियों ने कमाल की बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी निभाई। जायसवाल 45 रन बनाकर आउट हुए।
राहुल 27 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए और शुभमन गिल भी 50 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से शानदार रहा। वह सिर्फ 3 रन ही बना सके। नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने अपनी उपयोगिता साबित की। रेड्डी ने 32 गेंदों में 42 रन की अहम पारी खेली। वहीं, सुंदर ने 36 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 42 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 27 रन का योगदान देने में सफल रहे। वहीं, सरफराज खान सिर्फ एक रन बना सके। विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे।