World Cup 2023 : डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने बनाया साझेदारी का रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ किया धमाका 

APTOPIX India Cricket Wcup
APTOPIX India Cricket Wcup

5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 का आगाज हुआ और पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछले साल की उपविजेता न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच हुआ। इस मुकाबले में कीवी टीम ने इंग्लैंड की धज्जियाँ उड़ाते हुए एक बहुत बड़ी जीत दर्ज की। उनकी इस जीत में दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। डेवन कॉनवे (Devon Conway) और रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपनी टीम को टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआई दिलाई। दोनों बल्लेबाज ने दूसरे विकेट के लिए एक विशाल साझेदारी की, जिसकी मदद से न्यूजीलैंड को आसान जीत मिली और इन दोनों के नाम एक बड़ी उपलब्धि भी जुड़ गई।

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 282/9 का स्कोर बनाया। कीवी गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और लग रहा था कि दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए मामला आसान नहीं रहेगा। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम के ओपनर विल यंग अपना खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन यहाँ से डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपने-अपने शतक पूरे करते हुए, न्यूजीलैंड को 82 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीत दिला दी।

डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे में की दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

कॉनवे और रविंद्र ने 211 गेंदों में 273* रनों की विशाल साझेदारी की और अपनी टीम की तरफ से वनडे में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल और विल यंग के नाम दर्ज था। इन दोनों ने पिछले साल नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में 203 रन जोड़े थे और दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था।

हालाँकि, कॉनवे और रविंद्र अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम करने से 2 रन पीछे रह गए। न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकलम और जेम्स मार्शल के नाम है। इस जोड़ी ने 2008 में पहले विकेट के लिए 274 रन जोड़े थे और अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की उपलब्धि अपने नाम की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications