CSK के स्टार खिलाड़ी ने ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, टी20 लीग को दी वरीयता; प्रमुख टीम को लगा बड़ा झटका

Rajasthan Royals v Chennai - Super Kings IPL 2023 T20 - Source: Getty
डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

Devon Conway turns down central contract: क्रिकेट जगत में फ्रेंचाइजी लीग का दबदबा बढ़ता जा रहा है और कई सारे खिलाड़ी अपने भविष्य को सुरक्षित करने के दृष्टिकोण से अपनी राष्ट्रीय टीम का कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा रहे हैं, ताकि वह अधिक मात्रा में अलग-अलग लीग में खेल सकें। अब इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है। हालांकि, कॉनवे ने पूरी तरह से खुद को दरकिनार नहीं किया है और उन्होंने अपने पूर्व कप्तान केन विलियमसन की तरह ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस खिलाड़ी ने खुद को ज्यादातर मैचों के लिए उपलब्ध रखा है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में होने वाले सीमित ओवरों के मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उस दौरान कॉनवे दक्षिण अफ्रीका में होने वाली एसए20 लीग में हिस्सा लेंगे।

Ad

डेवोन कॉनवे ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को किया अलग

न्यूजीलैंड ने जब अपने वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था, तब उसमें डेवोन कॉनवे का नाम भी शामिल था। हालांकि, अब उन्होंने इससे हटने का फैसला किया है। कॉनवे को भारत में होने वाले अफगानिस्तान टेस्ट और श्रीलंका दौरे के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं, वह इसके बाद होने वाले टेस्ट मुकाबलों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे और उन्होंने फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले पाकिस्तान में खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी खुद को उपलब्ध रखा है।

अपने फैसले को लेकर डेवोन कॉनवे ने कहा कि सबसे पहले, मैं इस प्रक्रिया के माध्यम से उनके समर्थन के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट को धन्यवाद देना चाहता हूं, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से दूर जाने का निर्णय आसान नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि इस समय यह मेरे और मेरे परिवार के लिए सबसे अच्छा है। मैं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में एक महत्वपूर्ण अवधि के लिए आगामी टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और अगर चुना जाता है तो अगले फरवरी में पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।

Ad

फिन एलन ने भी छोड़ा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

डेवोन कॉनवे के साथ-साथ विस्फोटक ओपनर फिन एलन ने भी न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने का फैसला लिया है। हालांकि, उन्हें कॉनवे की तरह अलग से खास कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है लेकिन वह जरूरत पड़ने पर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications