पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि डेवोन कॉनवे इस बार वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उनके मुताबिक कॉनवे को भारतीय पिचों पर खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है और इसके अलावा वो स्पिनर्स को बेहतरीन तरीके से खेलते हैं।
डेवोन कॉनवे की अगर बात करें तो आईपीएल 2023 में वो चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। उन्होंने लगातार सीएसके के लिए ओपन किया था और टीम को टाइटल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। कॉनवे ने आईपीएल के दौरान कई जबरदस्त पारियां खेली थीं। वो भारत के कई मैदानों पर खेले और इसी वजह से उन्हें यहां के कंडीशंस के बारे में काफी अच्छा तरह से पता हो गया होगा।
डेवोन कॉनवे के पास आईपीएल एक्सपीरियंस है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने डेवोन कॉनवे को अपने टॉप-5 अंडररेटेड बल्लेबाजों की लिस्ट में रखा है और कहा है कि वर्ल्ड कप 2023 में वो कमाल कर सकते हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड के लिए ओपन करेंगे लेकिन वार्म-अप मैच में रचिन रविंद्र से ओपन कराया गया था। वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और स्पिनर्स को अच्छी तरह से खेलते हैं। इसके अलावा डेवोन कॉनवे को गेम को आगे लेकर जाना आता है। इनके पास आईपीएल में खेलने का काफी ज्यादा एक्सपीरियंस है। ये गैप में खेलते हैं और चिप शॉट काफी अच्छा लगाते हैं। स्वीप और कट भी अच्छा लगाते हैं और कवर्स के ऊपर से भी जबरदस्त शॉट्स खेलते हैं। इनके रनों की भूख खत्म ही नहीं होती है। डेवोन कॉनवे के ऊपर मेरी पैनी नजर होने वाली है, क्योंकि वो काफी ज्यादा रन इस बार बना सकते हैं।