3 Players Who Could Replace MS Dhoni : चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एम एस धोनी इस वक्त काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में एम एस धोनी काफी नीचे बैटिंग करने के लिए आए। वो 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और तब तक मैच सीएसके के हाथ से निकल चुका था। धोनी को इसी वजह से ट्रोल किया जा रहा है कि वो इतना नीचे बैटिंग करने के लिए क्यों आए और यहां तक अश्विन को भी उनसे ऊपर भेजा गया। इस मैच के बाद अब सीएसके की प्लेइंग इलेवन में एम एस धोनी की जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
ऐसे में हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जो चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में एम एस धोनी को रिप्लेस कर सकते हैं।
3.विजय शंकर
एम एस धोनी की जगह विजय शंकर चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। कीपिंग किसी और से कराकर विजय शंकर को खिलाया जा सकता है। उनके आने से एक फायदा यह होगा कि वो बैटिंग और बॉलिंग दोनों में योगदान दे सकते हैं। इससे टीम का बैलेंस काफी अच्छा हो जाएगा। विजय शंकर काफी उपयोगी ऑलराउंडर हैं और उन्होंने समय-समय पर इस चीज को साबित भी किया है।
2.डेवोन कॉनवे
किसी एक विदेशी खिलाड़ी को कम करके डेवोन कॉनवे को भी एम एस धोनी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। कॉनवे ने चेन्नई के लिए आईपीएल में काफी दमदार प्रदर्शन किया है। खासकर ओपन करते हुए उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। उन्हें काफी अच्छी तरह से पता है कि इस टीम के लिए किस तरह से रन बनाने हैं। ऐसे में वो एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।
1.वंश बेदी
वंश बेदी एक 22 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वो पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं और अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है। अगर सीएसके को फ्यूचर के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज तैयार करना है तो फिर वंश बेदी को मौका देना होगा। एम एस धोनी को ड्रॉप करके उन्हें खिलाया जा सकता है, ताकि पता चले कि उनके अंदर कितना दमखम है। दिल्ली प्रीमियर लीग में वंश ने काफी अच्छा खेल दिखाया था और इसी वजह से सीएसके ने उन्हें ऑक्शन के दौरान खरीदा था।