ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) को बड़ा झटका लग गया है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) इंजरी की वजह से 29 फरवरी से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। कॉनवे को बाएं अंगूठे में चोट लगी थी और इससे वो अभी तक उबर नहीं पाए हैं। न्यूजीलैंड ने उनकी जगह हेनरी निकोल्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है लेकिन कॉनवे की जगह प्लेइंग इलेवन में विल यंग को मौका मिलेगा।
डेवोन कॉनवे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। उन्हें दूसरे टी20 मैच के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। शुरुआती स्कैन में फ्रैक्चर नहीं निकलकर सामने आया था लेकिन उन्होंने बैटिंग या बॉलिंग नहीं की थी और टी20 सीरीज के तीसरे मैच से बाहर हो गए थे। बुधवार को उनका फिटनेस टेस्ट हुआ था और इसके बाद ये निकलकर सामने आया कि वो पहले टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
डेवोन कॉनवे का बाहर होना निराशाजनक है - गैरी स्टीड
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने डेवोन कॉनवे के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ये काफी निराशाजनक है कि डेवोन कॉनवे एक अहम मुकाबले से पहले टीम से बाहर हो गए हैं। वो एक क्लास प्लेयर हैं और टॉप ऑर्डर में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं। वो इस सीरीज में खेलना चाहते थे।
आपको बता दें कि गैरी स्टीड ने इससे पहले ये भी बताया था कि रचिन रविंद्र अब खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों में नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा डैरिल मिचेल की भी इंजरी के बाद वापसी हुई है और वो पहले टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। मिचेल पांचवें नंबर पर बैटिंग करेंगे।