साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के युवा बल्लेबाज और बेबी 'एबी' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने सीएसए टी20 चैलेंज (CSA T20 Challenge) में अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डेवाल्ड ब्रेविस ने 57 गेंदों पर 162 रनों की जबरदस्त विस्फोट पारी खेली और इसके बाद एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा है कि वो बचपन से ही एबी डीविलियर्स के काफी वीडियोज देखते थे और उनसे काफी प्रेरणा ली।
डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसए टी20 चैलेंज में 57 गेंदों का सामना करते हुए 162 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 13 छक्के जड़े। ब्रेविस ने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह ज़ज़ई और ज़िम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा के साथ तीसरे सबसे बड़े टी20 स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी की। 162 रन अब दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है। वह महज 35 गेंदों में ही शतक जड़ने में सफल रहे। इसके बाद 52 गेंदों का सामना करते हुए 150 का आंकड़ा प्राप्त कर लिया। वो टी20 में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
मैं एबी डीविलियर्स के काफी सारे वीडियो देखता हूं कि वो कैसे हिट लगाते हैं - डेवाल्ड ब्रेविस
डेवाल्ड ब्रेविस को बेबी एबी के नाम से जाना जाता है और अपनी पारी के बाद उन्होंने एबी डीविलियर्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया भी दी। सुपरस्पोर्ट की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,
बचपन से लेकर अभी तक मैं इंस्टाग्राम पर भी एबी डीविलियर्स और अन्य खिलाड़ियों के काफी सारे वीडियो देखता हूं। किस तरह वो गेंद को हिट करते हैं मैं काफी गौर से इसे देखता हूं। मुझे एबी डीविलियर्स का नैचुरल बैट स्विंग काफी पसंद है। आप कल्पना करने लगते हैं कि कैसे गेंद जाती है और कैसे बल्ला गिरता है। इसलिए मैं जितना ज्यादा हो सके देखने की कोशिश करता हूं।'