साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने आईपीएल (IPL) को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल में खेलकर उन्हें काफी फायदा हुआ। डेवाल्ड ब्रेविस के मुताबिक आईपीएल में खेलने के दौरान उन्हें केएल राहुल (KL Rahul) ने एक अहम सलाह दी थी और इसकी वजह से उन्हें काफी फायदा हुआ।
डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। साउथ अफ्रीका के लिए ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में विस्फोटक पारियां खेली थीं। डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर 19 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा 506 रन बनाये थे। यही वजह थी कि उनकी तुलना एबी डीविलियर्स से होने लगी थी। उन्हें "बेबी एबी" तक कहा गया। आईपीएल ऑक्शन से पहले ही डेवाल्ड ब्रेविस काफी सुर्खियों में थे और इसका उन्हें काफी फायदा भी हुआ। मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपए में डेवाल्ड ब्रेविस को अपनी टीम में शामिल किया।
डेवाल्ड ब्रेविस ने केएल राहुल की सलाह का किया जिक्र
ब्रेविस के मुताबिक आईपीएल खेलने का उन्हें काफी फायदा हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ बड़े प्लेयर्स से उन्हें क्या सलाह मिली थी। उन्होंने केएल राहुल की एक अहम सलाह का जिक्र किया। ब्रेविस ने कहा,
वहां पर काफी कुछ चीजें सीखने के लिए हैं और बड़े प्लेयर्स से आपको जो जानकारी मिलती है वो काफी अमूल्य होती है। उन दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना और उनके साथ मैदान में रहना काफी शानदार था। पूरे टूर्नामेंट के दौरान आप उनके साथ समय बिताते हैं और जो भी सलाह आपको मिलती है वो महत्वपूर्ण होती है। केएल राहुल ने मुझसे कहा कि खुद से कभी झूठ मत बोलना और मैं हमेशा इस चीज को याद रखूंगा। आईपीएल और सीपीएल में जहां भी मैंने खेला उसका लुत्फ उठाया। यहां पर सीखने के लिए काफी सारी चीजें होती हैं। आईपीएल की बात करें तो ये दुनिया की सबसे बेस्ट टी20 लीग है।