Dhanashree Verma Dance Video Fan Reaction: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा जब भी सोशल मीडिया पर नजर आती हैं, फैंस उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही कुछ धनश्री वर्मा के हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। दरअसल, रविवार सुबह धनश्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह अपने किलर मूव दिखाती हुई नजर आ रही हैं। कुछ फैंस उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं एक फैन ने डांस की वजह से ही धनश्री वर्मा को ट्रोल कर दिया। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट और धनश्री वर्मा का डांस वीडियो।डांस की वजह से धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोलरविवार सुबह धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दो लड़कियों के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। धनश्री वर्मा इस डांस वीडियो में किलर अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में अपने साथियों का शुक्रिया अदा भी किया है। View this post on Instagram Instagram Postधनश्री वर्मा के इस वीडियो को देख एक फैन ने ट्रोल करते हुए कमेंट किया, "और कितने साल एक ही स्टेप करोगी?" वहीं, अन्य फैन ने धनश्री वर्मा को युजवेंद्र चहल की वजह से भी खरी-खोटी सुनाई है। पोस्ट पर धनश्री वर्मा के विरोध में तमाम कमेंट देखने को मिले।धनश्री वर्मा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/dhanashree9)कोरियोग्राफर के तौर पर की थी धनश्री वर्मा ने करियर की शुरुआतधनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी पहचान कोरियोग्राफर के तौर पर ही बनानी शुरू की थी। शानदार डांस के बदौलत ही उन्हें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में जगह मिली। हालांकि अभी तक धनश्री वर्मा की आने वाली फिल्म का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में लगी हुई हैं। दिन पर दिन धनश्री वर्मा की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है।लोकप्रियता के मामले में धनश्री वर्मा ने हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ को भी पीछे कर दिया है। जहां धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं नताशा स्टेनकोविक के इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। नताशा और धनश्री वर्मा की फैन फॉलोइंग में काफी अंतर है।