Dhanashree Verma Film Debut Shooting Update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा पिछले काफी समय से हैदराबाद में हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करती हैं, जिसे देखकर लगता है जैसे वह किसी की शूटिंग कर रही हैं। वह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कई बार हिंट भी दे चुकी हैं कि वह फैंस को कोई खुशखबरी देने वाली हैं। ऐसे में अटकलें लगने लगी हैं कि उनका फिल्म डेब्यू जल्द होने वाला है। बता दें कि खबरें ऐसी आ रही हैं कि युजवेंद्र चहल की पत्नी और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं।
उनकी डेब्यू फिल्म पर बड़ा अपडेट सामने आया है। वह तेलुगु इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। धनश्री के डेब्यू की बात करें तो कथित तौर पर वह फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म डांस पर आधारित है। धनश्री वर्मा फिलहाल पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं जिसकी वजह से फिल्म निर्माताओं को धनश्री इस फिल्म के लिए परफेक्ट लगी हैं। इससे पहले कई म्यूजिक एल्बम वीडियो और रियलिटी शो झलक दिखलाजा में भी वह नजर आ चुकी हैं।
तेलुगु इंडस्ट्री में मचाएंगी धमाल धनश्री वर्मा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धनश्री वर्मा दिल राजू के बैनर तले निर्मित 'आकाशम दाति वास्तव' नाम के तेलुगु फिल्म से अपनी शुरुआत करेंगी। इस प्रोजेक्ट में कोरियोग्राफर यश मुख्य भूमिका में होंगे। जानकारी तो यह भी है कि इस फिल्म में प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री कार्तिका मुरलीधरन भी अभिनय करेंगी, जो 'सबा नयागन' और 'सीआईए' में अपने अभिनय से प्रसिद्ध हुईं।
हैदराबाद में होगी बाकी शूटिंग
खबरें हैं कि निर्माताओं ने इस रोल के लिए धनश्री को चुनने से पहले कई अभिनेत्रियों के ऑडिशन लिए थे, लेकिन अंत में उनकी सुई धनश्री पर ही आकर टिकी। उन्हें अपने रोल के लिए धनश्री वर्मा परफेक्ट लगीं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, धनश्री फिल्म में अपने रोल और फिल्म की पूरी कहानी पर विचार करने के बाद ही फिल्म में शामिल होने के लिए सहमत हुई हैं। धनश्री वर्मा ने पहले ही फिल्म के कुछ सीन मुंबई में ही शूट कर लिए हैं। इसका बाकी हिस्सा हैदराबाद में पूरा होने की संभावना है। वहीं पिछले काफी समय से धनश्री वर्मा हैदराबाद में ही हैं, शायद उनकी हैदराबाद में रहने की वजह भी यही है।