Dhanashree Verma reaction divorce: 20 मार्च को धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया है, दोनों के रास्ते हमेशा- हमेशा के लिए अलग हो गए हैं। लेकिन युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने तलाक के बाद सीधे तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है, तलाक के बारे में भी धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने नहीं बताया बल्कि दोनों के वकीलों ने तलाक की पुष्टि की। वहीं तलाक के बाद धनश्री वर्मा को पहली बार स्पॉट किया गया, जहां उनसे तलाक के बारे में भी पूछा गया, जानें धनश्री वर्मा ने तलाक के बारे में क्या कहा।
धनश्री वर्मा ने तलाक के बारे में दी अपनी प्रतिक्रिया
तलाक के बाद धनश्री वर्मा को स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पिंकविला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैमरापर्सन उनसे उनके तलाक के बारे में पूछते हैं, मैम आपको कल के बारे में कुछ बोलना है, इस पर धनश्री वर्मा शांत रहने का इशारा करते हुए कहती हैं कि गाना सुनो पहले। वहीं कैमरापर्सन धनश्री से कहते हैं कि गाने से कुछ मैच हो रही है, देखा जी देखा। गाने के लिरिक्स काफी अच्छे हैं। गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस पर धनश्री वर्मा सिर्फ थैंक्यू बोलकर अपनी बात खत्म कर देती हैं।
गौरतलब है कि धनश्री वर्मा ने तलाक के बारे में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया। जब से तलाक की खबरे सोशल मीडिया पर आई हैं, फैंस धनश्री को ही ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जिससे समझ आए कि रिश्ता किस वजह से टूटा। वहीं अदालत और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया था।
टॉक्सिक रिलेशनशिप और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के टॉपिक पर हैं धनश्री वर्मा का गाना
बता दें कि एक्स कपल का 20 मार्च को जब तलाक फाइनल हुआ था, उस दिन धनश्री वर्मा का नया म्यूजिक वीडियो ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज हुआ, जो टॉक्सिक रिलेशनशिप और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में है। गाने की रिलीज की टाइमिंग और धनश्री के ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस गाने के बाद फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर दोनों के रिश्ते में चल क्या रहा था।