युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा ने रियलिटी शो के लिए फैंस को दिया धोखा? तलाक के बाद खुली पोल! जानें पूरा मामला

युजवेंद्र चहल और पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा (Image Credits: Instagram/dhanashree9)
युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है (Image Credits: Instagram/dhanashree9)

Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal Fake Love Bond: 19 मार्च को बांद्रा फैमिली कोर्ट में धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक पर आधिकारिक तौर पर मुहर लगने के बाद से दोनों लगातार फैंस के निशाने पर हैं। अब दोनों को लेकर एक और मामले सामने आया है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा पर दर्शकों का गुस्सा आग बनकर फूट रहा है। दरअसल हुआ ये कि क्रिकेटर की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा छोटे पर्दे के मशहूर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 का हिस्सा बनी थीं।

Ad

एक्ट्रेस ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री ली थी और वह फाइनल तक पहुंची थीं। झलक दिखला जा 11 का आखिरी एपिसोड 2 मार्च 2024 को हुआ था। इसमें धनश्री को सपोर्ट करने के लिए उनके चहल भी शामिल हुए थे। शो में स्टेज पर दोनों के बीच रोमांटिक बॉन्ड को देखकर शो के जज और फैंस हैरान रह गए थे। बता दें कि धनश्री ने शो में टॉप-4 में रहकर अपना सफर किया था।

Ad

अब रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि दोनों के बीच का वो प्यार झूठ था। दोनों सिर्फ कैमरे के लिए दिखावा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ये दोनों लगभग दो साल से अलग रह रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स यह सवाल पूछ रहे हैं कि जब अलग थे तो रियलिटी शो में साथ होने दिखावा क्यों किया। तलाक होने के बाद फैंस कमेंट्स और पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि कुछ फैंस जहां धनश्री वर्मा के स्पोर्ट में उतर रहे हैं और चहल को गलत बता रहे हैं। अब सच क्या है यह इन दोनों के अलावा कोई नहीं जानता है।

युजवेंद्र चहल से धनश्री वर्मा ने वसूल की मोटी रकम

गौरतलब हो कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तलाक की खबर मीडिया में आने के बाद से अफवाहें उड़ने लगी थीं कि एक्ट्रेस ने तलाक के लिए क्रिकेटर से एलमनी के रूप में 60 करोड़ रुपये की मांग की है। हालांकि गुरुवार को पता चला कि दोनों का तलाक 4 करोड़ 45 लाख रुपये में हुआ है। चहल दो इस्टालमेंट में इस रकम का भुगतान करेंगे। 2 करोड़, 37 लाख और 55 हजार रुपये क्रिकेटर पहले ही दे चुके हैं। चहल अब आईपीएल 2025 में नजर आएंगे, दूसरी तरफ धनश्री अपने नए सॉन्ग के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications