Fans comment on Dhanashree Verma video: एक्ट्रेस धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं, इसके पीछे की दो वजह हैं, एक तो धनश्री वर्मा का न्यू सॉन्ग रिलीज हुआ है दूसरी वजह धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की है। दरअसल आज धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक पर अंतिम फैसला आना था, दोनों को हाल ही में कोर्ट के बाहर स्पॉट भी किया गया था। बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की राहे हमेशा- हमेशा के लिए अलग हो गई हैं। इन सबके धनश्री वर्मा के न्यू सॉन्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो को देखकर जैसे फैंस को मौका मिल गया हो धनश्री वर्मा पर अपनी भड़ास निकालने का। आपको दिखाते हैं फैंस के कमेंट्स
फैंस ने धनश्री वर्मा को किया जमकर ट्रोल
धनश्री वर्मा का न्यू म्यूजिक एलबम आज रिलीज हुआ है। जिसमें धनश्री वर्मा सैड सॉन्ग "दिलों का रोना देखा, गैरों के बिस्तर पर अपनो का सोना देखा"। फैंस धनश्री वर्मा ने न्यू सॉन्ग को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं धनश्री वर्मा के इस वीडियो को देख फैंस उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
एक फैन ने धनश्री वर्मा के वीडियो पर तंज कसते हुए लिखा कि हां हमने भी देखा साठ करोड़ की जगह 4.75 करोड़ मिलते हुए। युजवेंद्र चहल से मिलते हुए कई कमेंट इस पोस्ट पर देखने को मिले।

साठ करोड़ नहीं धनश्री वर्मा को मिली इतनी एलिमनि
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर जब से सोशल मीडिया पर आई है, फैंस धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं पहले तलाक की खबरों के बीच यह भी खबर आई थी कि धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से एलिमनि के रुप में साठ करोड़ रुपए लिए हैं। हालांकि धनश्री वर्मा के परिवार वालों ने इस खबर को झूठ बताया था। वहीं बाद में यह भी खबर आई थी कि धनश्री वर्मा ने चहल से सेटलमेंट के तौर पर कोई भी राशि नहीं ली है, क्योंकि वह खुद वर्किंग वूमेन हैं। लेकिन यह सब खबरें महज अफवाह साबित हुईं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच 4.75 करोड़ रुपए सेटलमेंट राशि तय हुई थी। अभी तक युजवेंद्र चहल ने 2 करोड़ 37 लाख और 55 हजार का भुगतान किया है, बाकि राशि धनश्री वर्मा को नहीं मिली है। आज दोनों के तलाक पर अदालत ने भी मुहर लगा दी है। सेटलमेंट के रुप में धनश्री वर्मा ने चहल से 4.75 करोड़ रुपए लिए हैं।