Fan asks about Dhanashree verma and Yuzvendra Chahal Divorce: सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का नाम चर्चा में बना हुआ है, या यूं कहें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल दोनों ही सोशल मीडिया पर सर्खियों में बने हुए है। दरअसल पिछले कई महीनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को कैमरे के सामने एक साथ नहीं देखा गया है, जिसकी वजह से इन दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। वहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि कपल भी अपने खराब रिश्ते के बारे में सोशल मीडिया पर हिंट देते रहते हैं।
हाल ही में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की एनिवर्सरी थी लेकिन इन दोनों ने एक-दूसरे को विश नहीं किया, जहां युजवेंद्र चहल अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर क्रिप्टिक स्टोरी शेयर कर रहे हैं वहीं धनश्री वर्मा अपने टाइम को एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं। इसी बीच धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने धनश्री वर्मा से उनके रिश्ते से जुड़ी बड़ी बात कही है आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
धनश्री वर्मा पर भड़का फैन
धनश्री वर्मा ने बुधवार सुबह अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक डॉगी के साथ खेलती हुईं और क्रिसमस सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही है। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, वही फैंस धनश्री वर्मा को इस पोस्ट पर ट्रोल भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने धनश्री वर्मा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि तलाक कंफर्म करो नाटक मत करो। वहीं एक अन्य फैन ने धनश्री वर्मा से सवाल करते हुए कमेंट कर लिख कि तुम भी चहल को तलाक दे रही हो क्या। धनश्री वर्मा की पोस्ट पर ज्यादातर कमेंट युजवेंद्र चहल से जुड़े देखने को मिलते हैं। एक यूजर ने धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते पर कमेंट कर लिखा धनश्री वर्मा को अपने पति के साथ क्रिसमस अवश्य मनाना चाहिए, मैंने उन्हें दिवाली पर भी एक साथ नहीं देखा है, लानत है कि वे दोनों अलग-अलग मनाते थे।