‘कौन सा फिल्टर यूज करती हो मैडम...,’ धनश्री वर्मा के ‘चॉकलेटी’ लुक पर फैंस ने पूछे बड़े सवाल; फिर ट्रोल हो गईं चहल की पत्नी

dhanashree verma
(photo credit: instagram/ dhanashree9)

Dhanshree Verma Chocolate Dress Photos Fans Trolled: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं। पिछले एक साल में जबसे उन्होंने चहल सरनेम हटाया और उनके व युजी के बीच दरार की खबरें आईं तबसे उन्हें ट्रोल किया जाता रहा है। वो कोई भी नया पोस्ट डालती हैं फैंस उन्हें ट्रोल करने का तरीका ढूंढ ही लेते हैं। ऐसा ही उनके नए पोस्ट में देखने को मिला जहां उन्होंने चॉकलेट ड्रेस में दिलकश तस्वीरें साझा की।

Ad

धनश्री वर्मा के इस पोस्ट को चॉकलेटी पोस्ट इसलिए भी कहा गया क्योंकि उन्होंने कैप्शन भी कुछ इसी तरह का खास दिया। उन्होंने लिखा, ‘वो लड़की जो अपनी कॉफी और डेजर्ट में कैरेमल ऐड करती है (That Girl Who adds Caramel to her coffees and Desserts)'। लेकिन फैंस ने एक तरह से धनश्री की सुंदरता पर सवाल उठा दिया और यह तक पूछ लिया कौनसे फिल्टर यूज करती हैं।

फिर ट्रोल हो गईं धनश्री...

धनश्री वर्मा बेहद खूबसूरत हैं इसमें कोई दो राय नहीं हैं। लेकिन जो भी कुछ पिछले साल हुआ उसके बाद उनके लिए फैंस ने नकारात्मक सोच बना ली है। इस बार ट्रोलिंग इस हद तक हुई कि उनकी सुंदरता पर भी सवाल उठने लगे। किसी ने कहा कौनसा फिल्टर यूज करती तो किसी ने उनके लुक को बैड तक कहे दिया। वहीं एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि आज आप थोड़ा मेक अप कम किए।

धनश्री वर्मा के ‘चॉकलेटी’ लुक पर फैंस ने पूछे बड़े सवाल; फिर ट्रोल हो गईं चहल की पत्नी (photo credit: instagram/dhanashree9)
धनश्री वर्मा के ‘चॉकलेटी’ लुक पर फैंस ने पूछे बड़े सवाल; फिर ट्रोल हो गईं चहल की पत्नी (photo credit: instagram/dhanashree9)

ये तो नकारात्मक कमेंट्स थे लेकिन कई लोगों ने इस पोस्ट को पसंद भी किया। कई फैंस ने इस पोस्ट पर अपना प्यार लुटाया। कुछ लोगों ने युजवेंद्र चहल को लेकर भी कमेंट किए। एक दो यूजर ने तो यह भी लिखा की चहल भाई आप बहुत लकी हो। गौरतलब है कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच 2020 लॉकडाउन में प्यार पनपा और उसी साल के अंत में दोनों ने शादी कर ली थी। हाल ही में वर्ल्ड कप के दौरान धनश्री यूएसए और वेस्टइंडीज में भी स्टेडियम में नजर आई थीं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications