धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीर की पोस्ट, फैन ने कमेंटकर पूछी यह मजेदार बात

dhanashree
धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीर की पोस्ट( photo credit: instagram/dhanashree9)

Dhanashree Verma social media post: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। दोनों को अक्सर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। जहां धनश्री अपने डांस और खूबसूरती की वजह से फैंस के दिल पर राज करती हैं। वही युजवेंद्र चहल अपनी हरकतों और मजाकिया अंदाज की वजह से फैंस के दिल पर राज करते है। इसी कड़ी में धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। फैंस धनश्री की फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं एक फैन के कमेंटकर धनश्री से मजेदार बात पूछी ली।

Ad

फैन ने कमेंटकर पूछा- छोटा चहल

धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर है। वह अपने डांस के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। अभी हाल ही में धनश्री वर्मा ने एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है। जिस पर उन्होंने कैप्शन दिया है सेलिब्रेटिंग लव। धनश्री मे लंहगा और ग्रीन कलर की ज्वेलरी पहन रखी है। धनश्री इन तस्वीरों में बेहद सुंदर लग रही है। जहां धनश्री के फैंस इस पोस्ट पर प्यार लुटा रहे है। वहीं एक फैंन ने कमेंटकर पूछा कि (छोटा चहल कब आएगा)

फैंस ने कमेंटकर पूछी मजेदार बात ( photo credit: instagram/ dhanashree9)
फैंस ने कमेंटकर पूछी मजेदार बात ( photo credit: instagram/ dhanashree9)

ऑनलाइन क्लास में दिल दे बैठे थे- चहल

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल लॉकडाउन के दौरान एक दूसरे से मिले थे। युजवेंद्र चहल को दो महीनों में ही कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से प्यार हुआ था। और उन्होंने धनश्री को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। दरअसल धनश्री अपने डांस संबधित वीडियों सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। धनश्री के वीडियो देखने के बाद चहल ने धनश्री से डांस क्लास ज्वाइन की। और ऑनलाइन क्लास के दौरान ही दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और वह रिलेशनशिप में आ गए।

मात्र 3 महीने के रिलेशन के बाद ही दोनों ने सगाई करने का फैसला किया। वहीं धनश्री कहती हैं जब युजवेंद्र ने उन्हे शादी के प्रपोज किया तो सबसे पहले उन्होंने यह बात अपनी मां को बताई। युजवेंद्र की सादगी और शालीनता व्यवहार की वजह से धनश्री ने तुरंत शादी के लिए हां कर दी थी। इसके बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अगस्त 2020 में सगाई की और दिसंबर 2020 में दोनों शादी कर ली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications