धनश्री वर्मा अब एक्ट्रेस के साथ बनने वाली हैं सिंगर? बड़े पर्दे पर सुरों से मचाएंगी धमाल; खुद दिया हिंट

धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/dhanashree9)

Dhanashree Verma drops hint of singing a song in her upcoming movie: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर फेमस पर्सनैलिटी में से एक हैं। धनश्री वर्मा पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह बहुत जल्द ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में नजर आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो यह फिल्म डांस बेस्ड है।

धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं, जिसके चलते फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म के लिए उन्हें फाइनल किया। हालांकि यह फिल्म कब रिलीज होगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, धनश्री अपनी शूटिंग के दौरान की लगातार अपडेट फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। वहीं अब धनश्री वर्मा की हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर लग रहा है कि वह डांस के साथ-साथ इस फिल्म में फैंस को एक और सरप्राइज देने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

क्या धनश्री वर्मा फिल्म में गाने वाली हैं गाना

धनश्री वर्मा ने मंगलवार शाम इंस्टाग्राम पर एक खास स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने सॉन्ग रिकॉर्डिंग सेटअप की तस्वीर के साथ लिखा कि आज रिकॉर्डिंग है सिंंगिंग करेंगे आज। इसे देखकर यही लग रहा है कि धनश्री अपनी आने वाली फिल्म में डांस के साथ-साथ अपनी आवाज का भी जादू बिखेरेंगी। फैंस भी उनकी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

धनश्री वर्मा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/dhanashree9)
धनश्री वर्मा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/dhanashree9)

कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं धनश्री वर्मा

धनश्री वर्मा इस फिल्म से पहले कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं। साल 2022 में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के गाने ओ सजना में धनश्री वर्मा ने काम किया है। इस गाने में धनश्री वर्मा और नेहा कक्कड़ के साथ प्रियांक शर्मा भी नजर आए थे। वहीं इसी साल फिल्म LSD 2 के गाने कमसिन कली में भी धनश्री ने अपने मूव्स से जलवा बिखेरा था। इसके बाद हाल ही में सितंबर महीने में नेहा कक्कड़ का गाना बाबू की बेबी हूं मैं रिलीज हुआ था, जिसमें धनश्री ने आसिम गुलाटी, ध्वनि भानुशाली के साथ काम किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications