"ऐसा लग रहा कोई खिलाड़ी..." - युजवेंद्र चहल के लिए पत्नी धनश्री वर्मा की बर्थडे विश पर फैंस ने उठाए सवाल, बड़ी वजह आई सामने

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Photo Credit: Instagram/dhanashree9)
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Photo Credit: Instagram/dhanashree9)

Dhanashree Verma birthday post for Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जिंद में हुआ था। इस खिलाड़ी को उसके खास दिन पर विश करने वालों का सिलसिला जारी है लेकिन सभी को उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का इंतजार था, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। धनश्री ने अपने पति चहल के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट किया और कुछ तस्वीरें भी शेयर की। हालांकि, उनकी पोस्ट कुछ पर कुछ फैंस ने सवाल भी खड़े कर दिए।

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

युजवेंद्र चहल के जन्मदिन को लेकर धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें कुछ तस्वीरें भी हैं। उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

"महानतम स्पिनर और एक विजेता। आपका कौशल सेट और आपकी टीम के लिए इसे जीतने का आपका जुनून सबसे बड़ी गुणवत्ता है जो आप के पास है ... भगवान हमेशा अपना आशीर्वाद बरसाते रहें... हमेशा आपकी सबसे बड़ी चीयरलीडर, जन्मदिन मुबारक हो।"

धनश्री की पोस्ट पर उठे सवाल

युजवेंद्र चहल के लिए धनश्री ने काफी खास पोस्ट किया लेकिन कुछ फैंस ने सवालिया निशान लगा दिया। उनका मानना है कि धनश्री ने अपने कैप्शन में कहीं भी ऐसा नहीं प्रतीत होने दिया जैसे वो अपने पति को विश कर रही हों। ऐसा लग रहा है कि जैसे वो खिलाड़ी को विश कर रही हैं। trishit_official नाम की यूजर ने कमेंट में लिखा कि ऐसा लग रहा कि कोई प्लेयर को विश कर रही है। वहीं, ravikhurana09 नाम के यूजर ने लिखा कि चहल को देख कर सकून मिला वरना धना डियर को अकेले ही रील मे देखते थे।

बता दें कि पेशे से कोरियाग्राफर धनश्री वर्मा से युजवेंद्र चहल ने साल 2022 में शादी की थी। इन दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर सात फेरे ले लिए। इनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है, क्योंकि चहल ने डांस सीखने के लिए धनश्री से संपर्क किया था और फिर दो महीने बाद सीधे शादी का प्रस्ताव रख दिया था। इस चीज का खुलासा खुद धनश्री ने एक डांस रियलिटी शो में किया था। चहल के प्रस्ताव को धनश्री ठुकरा नहीं पाईं और फिर बाद में इनकी शादी हो गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now