Dhanashree Verma Trolled On Social Media Post: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक धनश्री वर्मा जल्द ही तेलुगु इंडस्ट्री में नजर आने वाली हैं। जहां धनश्री ने अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है, वहीं युजवेंद्र चहल इस आईपीएल मेगा ऑक्शन में मालामाल हो गए हैं। बता दें कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईपीएल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसी के साथ वह आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं।
हर किसी ने युजवेंद्र चहल को बधाई दी है, लेकिन उनकी वाइफ धनश्री वर्मा उनकी खुशी में कहीं भी नजर नहीं आईं। ना ही उन्होंने युजवेंद्र चहल के पोस्ट पर कमेंट किया है और ना ही उन्होंने युजवेंद्र सिंह के लिए कोई पोस्ट किया है। वहीं धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया यूजर ने किया ट्रोल
धनश्री वर्मा ने बुधवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने अलग- अलग पोज में कई तस्वीरें शेयर की है। वहीं उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि Recipe for life।
फैंस धनश्री वर्मा की इन तस्वीरों पर जहां खूब प्यार लुटा रहे हैं वहीं उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने धनश्री वर्मा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि आपने अपने पति को बधाई भी नहीं दी.... तुम्हारे जैसी पत्नी कभी नहीं देखी। यह सच भी है कि धनश्री वर्मा ने युजी के लिए पोस्ट तक ना की, ना किसी किसी तरह की कोई बधाई दी।
धनश्री वर्मा को पिछले काफी महीनों से युजवेंद्र चहल के साथ देखा नहीं गया है, और ना ही धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर यूजी के लिए कुछ शेयर करती हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है।