Dhanashree Verma didn't congratulate Yuzvendra Chahal: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स की टीम ने 18 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीद लिया। उनका नाम ऑक्शन के दूसरे सेट में आया था। चहल के इस खुशनुमा पल में हर कोई उनके साथ नजर आया। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ उनके करीबी उन्हें इसी बधाई दे रहे हैं। हर कोई उनकी इस खुशी में साथ नजर आ रहा है, लेकिन उनकी वाइफ धनश्री वर्मा इनकी इस खुशी में गायब रही।
धनश्री वर्मा ने कल (24 नवंबर) से युजवेंद्र चहल के लिए कोई सोशल मीडिया पोस्ट शेयर नहीं किया है। ऐसे में दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या इन दोनों के रिश्ते में कुछ गड़बड़ चल रहा है।
धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल के लिए नहीं किया कोई सोशल पोस्ट
धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में युजवेंद्र के हाथ में लॉटरी लगी लेकिन सोशल मीडिया पर इतना एक्टिव रहने वाली धनश्री ने अभी तक अपने पति के लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है।
ना ही धनश्री वर्मा ने युजी के पोस्ट पर कमेंट किया है। ऐसे में लग रहा है कि धनश्री और युजी के रिश्ते में कुछ सही नहीं चल रहा है। पिछले काफी समय से दोनों साथ भी नजर भी नहीं आए हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि धनश्री और युजी बहुत जल्द अलग होने वाले हैं।
धनश्री के बर्थडे से आईं खबरें
27 सिंतबर को धनश्री वर्मा का बर्थडे था। इस मौके पर युजी ने काफी खास अंदाज में उनको बर्थडे विश किया था। लेकिन धनश्री ने उनकी पोस्ट पर मात्र व्हाइट हार्ट इमोजी कमेंट किया था। ऐसे में यूजर्स का कहना था कि वाइफ जैसे रिश्ते में होकर इतना नॉर्मल सा रिप्लाई, जबकि बर्थडे पर धनश्री ने जो इंस्टाग्राम स्टोरी रीशेयर की थी,, उन पर उन्होंने हर किसी को थैंक्यू बोला था। तब से ही सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि दोनों के बीच शायद कुछ सहीं नहीं चल रहा है।