Shreyas Iyer and Yuzvendra Chahal Picks in PBKS Fans troll Dhanashree Verma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है। फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर बोली लगा रही हैं। सभी खिलाड़ियों को एक से बढ़कर एक दाम मिले हैं। ऐसे में स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए भी यह सुनहरा अवसर साबित हुआ। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स की टीम ने 18 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीद लिया। युजवेंद्र चहल आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय स्पिनर बने हैं।
भारतीय टीम के स्टार और अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी बोली लगी। उन्होंने मिचेल स्टार्क का 24.75 करोड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उनको भी पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऐसे में यूजी और श्रेयस अय्यर अब एक ही टीम मे खेलते हुए नजर आएंगे। युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर को एक टीम मिलने पर सोशल मीडिया पर तरह- तरह की चर्चा हो रही है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
धनश्री वर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल
युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी है। दोनों का एक ही टीम में खेलना क्रिकेट की नजर से कोई बड़ी बात नहीं हैं। हालांकि दोनों का एक ही टीम में खेलना इसलिए सोशल मीडिया पर मुद्दा बन गया है क्योंकि युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के साथ अक्सर श्रेयस अय्यर का नाम जोड़ा जाता रहा है। युजवेंद्र चहल को लेकर कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते में खटास की खबरें भी सामने आई थीं और इसकी बड़ी वजह श्रेयस अय्यर को ही माना जा रहा था। लेकिन इन सभी खबरों पर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हो सकी थी।
अब धनश्री वर्मा के पति युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर दोनों एक ही टीम में खेल रहे हैं, तो ऐसे में सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। फैंस का कहना है कि अब युजवेंद्र चहल को चीयर करने में धनश्री को दिक्कत नहीं होगी क्योंकि अय्यर भी उसी टीम में हैं। क्योंकि धनश्री पिछले कुछ समय युजी के किसी भी खुशनुमा पल को चीयर नहीं कर रही हैं। हालांकि धनश्री और युजी की तरह से ऐसी कोई भी खबर नहीं हैं तो ऐसे में यह रूमर्स मात्र ही हैं।