Shreyas Iyer Became Second Most Expensive Player IPL History: श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। वो पहले ऐसे भारतीय प्लेयर बने जिनके लिए आईपीएल में 20 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी। हालांकि बाद में ऋषभ पंत ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। श्रेयस अय्यर को आईपीएल ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स की टीम ने 26 करोड़ 75 लाख की रकम में खरीदा। इसके साथ ही अय्यर ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
श्रेयस अय्यर के लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुई जमकर बिडिंग वॉर
श्रेयस अय्यर की बेस प्राइस 2 करोड़ थी और उन्हें खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होड़ देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच जमकर बिडिंग वार देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स को एक कप्तान चाहिए था और इसी वजह से वो हर हाल में श्रेयस अय्यर को नहीं छोड़ना चाहते थे। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपने कप्तान को वापस लाना चाहती थी। वहीं पंजाब किंग्स भी अय्यर को खरीदने के लिए बिडिंग कर रही थी। काफी देर तक पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए होड़ मची रही। इसी वजह से अय्यर की प्राइस भी बढ़ती गई। कोई भी फ्रेंचाइजी कदम पीछे हटाने को तैयार नहीं थी।
श्रेयस अय्यर बने आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी
हालांकि आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने हार मान ली और पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख में श्रेयस अय्यर को खरीद लिया। इस तरह श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। श्रेयस अय्यर अब आईपीएल के अगले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पंजाब किंग्स को एक बेहतरीन कप्तान की तलाश थी और अय्यर के रूप में उन्हें एक जबरदस्त कप्तान मिल गया है।
श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में पिछले सीजन केकेआर को आईपीएल 2025 का टाइटल जिताया था। इसी वजह से उनके लिए इस ऑक्शन के दौरान काफी महंगी बोली लगी। अब देखने वाली बात होगी कि वो अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को आईपीएल का टाइटल जिता पाते हैं या नहीं। पंजाब ने अभी तक एक भी बार आईपीएल का टाइटल नहीं जीता है।