Dhanashree Verma missing her grandmother भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबर सोशल मीडिया पर आई है, फैंस धनश्री को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस साल के पहले सप्ताह में ही इन दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। इस दौरान कुछ समय के लिए धनश्री ने सोशल मीडिया से दूरी भी बना ली थी लेकिन अब वह फिर एक्टिव हो गई हैं और पहले की तरह ही इंस्टाग्राम पर स्टोरी और पोस्ट शेयर कर रही हैं।
ट्रोलिंग के बीच भी धनश्री वर्मा अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींच रही हैं। हालांकि उन्होंने ट्रोलर्स से बचने का एक जुगाड़ भी निकाल लिया है और अपनी पोस्ट पर कमेंट लिमिटेड कर लिए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ज्यादा कमेंट नहीं कर पाएंगे। इन सब के बीच धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने खास शख्स की तस्वीर शेयर कर उन्हें आई लव यू बोला है।
धनश्री वर्मा ने अपनी नानी के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
धनश्री वर्मा ने बीते शनिवार को अपने इंंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में उन्होंने अपनी नानी के साथ की पुरानी तस्वीर शेयर की है। दरअसल कल धनश्री वर्मा की नानी का बर्थडे था। उन्होंने अपनी नानी को बर्थडे विश करते हुए स्टोरी पर लिखा आई मिस यू और आई लव यू भी लिखा। धनश्री अपनी नानी के लिए आगे लिखती हैं कि हम सभी आर्टिस्ट हैं और हम हमेशा प्यार से घिरे रहते हैं जीवन में आपकी सभी बेहतरीन शिक्षाओं के लिए धन्यवाद।
बता दें कि धनश्री वर्मा और उनकी नानी की यह तस्वीर तीन साल पुरानी है। धनश्री ने 18 जनवरी 2022 को यह तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट की थी। गौरतलब है कि साल की शुरुआत से ही धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें आ रही हैं और अब फैंस की नजर लगातार इस कपल पर बनी हुई है।