टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने रांची टेस्ट मैच में अपने अर्धशतक के बाद सेलिब्रेशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि हाफ सेंचुरी के बाद उन्होंने सैल्यूट करके क्यों सेलिब्रेट किया। ध्रुव जुरेल के मुताबिक ये सैल्यूट उन्होंने अपने पिता के लिए किया था, जिन्होंने कारगिल में लड़ाई लड़ी थी।
भारत ने रांची टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए और इसमें सबसे अहम योगदान विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का रहा। जुरेल ने इस मैच में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 149 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 90 रन बनाए और भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। अगर वो ये पारी ना खेलते तो शायद टीम इंडिया काफी पहले ऑल आउट हो जाती और इंग्लैंड को बड़ी बढ़त मिल जाती।
मैंने अपने पिता को सैल्यूट किया था - ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल के मुताबिक उन्होंने अपने पिता से बात की थी और तब उन्होंने सैल्यूट दिखाने के लिए कहा था। पीटीआई के मुताबिक जुरेल ने कहा,
ये मेरे पिता के लिए था। कल मैंने उनसे बात की थी। मेरे पिता ने कहा कि एक सैल्यूट तो दिखा दे। उन्होंने कारगिल की जंग में लड़ाई लड़ी थी और ये सेलिब्रेशन उनके लिए ही था।
आपको बता दें कि इससे पहले सुनील गावस्कर ने ध्रुव जुरेल की तुलना एम एस धोनी के साथ की थी। गावस्कर ने जियो सिनेमा पर कमेंट्री के दौरान कहा कि ध्रुव जुरेल अगले एम एस धोनी बनने की राह पर हैं। उन्होंने कहा कि ध्रुव जुरेल का दिमाग जितनी तेजी के साथ चलता है, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि वो अगले एम एस धोनी बनने की राह पर हैं।
जुरेल ने इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान ही अपना डेब्यू किया था और अभी तक अपनी बल्लेबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है।