टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के नए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जुरेल ने भले ही अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद अभी भी भारतीय टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि जैसे ही ऋषभ पंत वापसी करेंगे वो ध्रुव जुरेल की जगह ले सकते हैं।
ध्रुव जुरेल की अगर बात करें तो इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला। इस दौरान जुरेल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। जुरेल ने रांची टेस्ट मैच के दौरान दो जबरदस्त पारियां खेलकर टीम को मैच जिताने में अहम योगदान दिया था। जुरेल ने पहली पारी के दौरान 90 रन बनाए थे और भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। अगर वो ये पारी ना खेलते तो शायद टीम इंडिया काफी पहले ऑल आउट हो जाती। इसके बाद दूसरी पारी में भी जब भारत के पांच विकेट गिर गए थे, तब उन्होंने ही शुभमन गिल के साथ 72 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को मैच जिताया था। जुरेल ने इस पारी में नाबाद 39 रन बनाए थे।
दूसरे टेस्ट में ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाना बड़ी बात है - आकाश चोपड़ा
इसी वजह से उनकी काफी तारीफ की जा रही है लेकिन आकाश चोपड़ा के मुताबिक अभी भी ध्रुव जुरेल की टीम में जगह पक्की नहीं है। कलर्स सिनेप्लेक्स पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा,
ये काफी मुश्किल है, क्योंकि ऋषभ पंत को अभी टीम में आना है। ऐसा नहीं है कि आप उनके लिए जगह खाली रख रहे हैं। जो भी खेल रहा है, वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जुरेल अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। ओवैश शाह ने काफी अच्छा कहा कि अगर आप वो मैच हार जाते तो फिर ये सीरीज 2-2 से शायद बराबर भी हो जाती। हालांकि उन्होंने भारत को रांची टेस्ट मैच जिताया। उन्होंने 90 रनों की पारी खेली और इसके बाद दूसरी पारी में भी काफी अहम योगदान दिया।