इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के साथ अपनी साझेदारी को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कुलदीप यादव के साथ वो क्यों इतनी बेहतरीन पार्टनरशिप कर पाए। जुरेल के मुताबिक कुलदीप यादव और वो दोनों एक ही स्टेट यूपी से आते हैं और एक साथ काफी डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है। इसी वजह से उनका तालमेल काफी बढ़िया था।
चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की पहली पारी के 353 रनों के जवाब में भारत ने सिर्फ 177 रन तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड के स्पिनर्स के सामने भारत का टॉप ऑर्डर धराशायी हो गया था लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ बेहतरीन साझेदारी करके टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल लिया। जुरेल और कुलदीप के बीच आठवें विकेट के लिए 76 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। इस दौरान कुलदीप यादव ने 131 गेंद पर 2 चौके की मदद से 28 रन बनाए। जबकि जुरेल ने 149 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 90 रन बनाए और भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।
हमने डोमेस्टिक क्रिकेट साथ में काफी खेला है - ध्रुव जुरेल
तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ अपनी साझेदारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हम दोनों ही यूपी से आते हैं। हमारे बीच काफी अच्छा तालमेल है। हमने साथ में काफी डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है। हम लगातार एक दूसरे से बात करते रहे और इसी वजह से हमें हमारी साझेदारी में मदद मिली।
आपको बता दें कि इस मैच में कुलदीप यादव की बल्लेबाजी को लेकर दिनेश कार्तिक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव की मैच्योर बल्लेबाजी को देखकर वो बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं, क्योंकि कुलदीप के अंदर बैटिंग करने की क्षमता है।