भारत के इस युवा बल्लेबाज को उनकी ही IPL टीम के खिलाड़ी ने किया था स्लेज, किया बड़ा खुलासा

ICC U19 Cricket World Cup 2020 - Nets Session - Source: Getty
ध्रुव जुरेल ने किया बड़ा खुलासा

Dhruv Jurel recalls Joe Root Sledging Ranchi Test : टीम इंडिया के नए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि रांची टेस्ट मैच के दौरान किस तरह से उन्हें इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने स्लेज किया था। हालांकि वो इंग्लिश में बात कर रहे थे और उनका लहजा ब्रिटिश था, इसलिए मुझे आधी बात तो समझ ही नहीं आई थी।

Ad

ध्रुव जुरेल की अगर बात करें तो वो इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्हें इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। उनका प्रदर्शन इस दौरान काफी अच्छा रहा था। जुरेल ने राजकोट टेस्ट मैच में पर्दापण किया था और इस दौरान बेहतरीन 46 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद रांची में हुए अगले टेस्ट मैच में भी उनका योगदान अहम रहा था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे और जवाब में भारत ने 161 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने पारी को संभाला। जुरेल ने नाबाद 30 रन बना लिए थे और स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 219/7 था।

ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड टेस्ट टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

ध्रुव जुरेल के मुताबिक उस रात वो सो नहीं पाए थे और अगली सुबह ही जेम्स एंडरसन का सामना किया। इस दौरान इंग्लिश प्लेयर्स ने उन्हें काफी स्लेज किया। जुरेल ने जतिन सप्रू के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

मैं उस रात सो नहीं पाया था। मैं 30 रन बनाकर खेल रहा था और अगले दिन की तैयारी कर रहा था। मैं सोच रहा था कि पुरानी गेंद के साथ अर्धशतक बनाने की कोशिश करनी चाहिए या नई गेंद के साथ, क्योंकि कुछ ओवर अभी भी बचे हुए थे। हालांकि नई गेंद लेने और एंडरसन के वापस आने से पहले मैंने 36 रन बना लिए थे। उस वक्त वो काफी आक्रामक थे और लगातार स्लेजिंग कर रहे थे। ब्रिटिश लहजा होने की वजह से मुझे आधी चीजें समझ ही नहीं आईं। यहां तक जॉनी बेयरेस्टो और जो रूट ने भी स्लेज करना स्टार्ट कर दिया। मैं हैरान था, क्योंकि जो रूट मेरे साथ आईपीएल में खेलते थे। मैंने उनसे कहा कि तुम मुझे क्यों स्लेज कर रहे हो, इस पर उन्होंने कहा कि अब हम अपने देश के लिए खेल रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications