Dhruv Jurel Instagram Post: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शानदार T20 वर्ल्डकप के बाद अब 6 जुलाई से जिम्बाब्वे में T20 इंटरनेशनल मैच सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इसके अंतर्गत कुल 5 मैच खेले जाने वाले हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम भी इस मैच सीरीज में शामिल होने के लिए जिम्बाब्वे जाने वाली है। लेकिन मैच से पहले भारत की इस युवा खिलाडियों की टीम ने अपनी जर्सी के साथ फोटोशूट करवाया है, जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)चर्चा में आ गए हैं। ध्रुव का जर्सी की फोटो वाला पोस्ट और कैप्शन काफी भावुक कर देने वाला है। ध्रुव के साथ ही अन्य क्रिकेटर साथियों को भी खूब फेम मिल रही है और लोग टीम को मैच के लिए शुभकामनाएं दें रहे हैं।
ध्रुव जुरेल की भावुक पोस्ट
ध्रुव ने अपनी इस कामयाबी पर अपने पिता को याद किया है। उन्होंने अपने पिता को श्रेय देते हुए कैप्शन में एक हिन्दी कविता लिखी है। उन्होंने लिखा कि,
'पापा हमेशा कहते थे करें मेहनत दिल लगा, सपना हो साकार। कदम चूमें तब सफलता, जीवन हो गुलजार। सपना हो साकार तब, सतत लगन से काम।
पापा हमेशा कहते थे, सच कहते थे।' उनकी ये पोस्ट जिस किसी ने भी देखी वो भावुक हो उठा।
ध्रुव के पिता का सपना
दरअसल ध्रुव के पिता नहीं चाहते थे कि वो एक क्रिकेटर बने। उनके पिता एक फौजी थे और वह ध्रुव को भी इसी फिल्ड में आगे बढ़ता देखना चाहते थे। वे चाहते थे कि ध्रुव एक जांबाज सिपाही बने और देश सेवा करें। उनके पिता कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभा चुके हैं। तो वहीं बचपन से क्रिकेट के दीवाने रहे ध्रुव ने अपने पिता का सीना गर्वीले भाव से चौड़ा कर दिया है।
राजस्थान रॉयल के रेयान
इसी के साथ-साथ राजस्थान रॉयलस ने भी रेयान पराग की जर्सी की फोटो साझा की है, जिस पर लिखा गया है तुमने कर दिखाया रेयान। रेयान जिम्बाब्वे में भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले अन्य खिलाड़ी हैं जिन्होंने IPL में राजस्थान रॉयलस को रिप्रेजेंट किया था। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे में होने वाला ये मैच शुभमन गिल की कप्तानी में खेला जाएगा।